accused arrested Evidence of foreign funding human trafficking infiltrating illegal Bangladeshis busted Lucknow Slider States syndicate that filled Indian documents Uttar Pardesh

बड़ी खबर :विदेशी फंडिंग ,मानव तस्करी के साबुत , अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराकर भारतीय दस्तावेजों की पूर्ति करने वाले सिंडिकेट का हुआ फंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार। आखिर किनके और कैसे ,क्या ? Tap कर जाने

Spread the love

( सुनील तनेज़ा )

लखनऊ। एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है, जो अवैध घुसपैठियों को उनकी पहचान छिपाकर, फर्जी भारतीय दस्तावेजों के आधार पर भारत में आवासित कराता है एवं एफसीआरए एकाउंट्स में प्राप्त होने वाली विदेशी फंडिंग के माध्यम से उनको आर्थिक सहयोग कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। इस आसूचना को एटीएस की फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों से विकसित किया गया।सूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि इस सिंडिकेट का एक सदस्य पश्चिम बंगाल से दिल्ली या सहारनपुर जाने की फिराक में है, जिस पर एटीएस की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए, उसको गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम आदिल मोहम्मद असरफी उर्फ आदिल उर रहमान, निवासी मीरपुर, बांग्लादेश बताया, जिसके पास से कूटरचित भारतीय आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि बरामद हुए। अधिक गहरायी से पूछने पर बांग्लादेशी आदिल उर रहमान द्वारा बताया गया कि यह फर्जी भारतीय दस्तावेज, पश्चिम बंगाल के रहने वाले शेख नजीबुल हक एवं अबु हुरायरा गाजी की सहायता से उसने प्राप्त किए हैं। साथ ही यह भी बताया कि उक्त शेख नजीबुल हक एवं अबु हुरायरा गाजी वर्तमान में देवबंद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में निवास कर रहें हैं।उक्त सूचना के आधार पर शेख नजीबुल हक एवं अबु हुरायरा को पूछताछ हेतु एटीएस मुख्यालय, लखनऊ बुलाया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आदिल उर रहमान के पास भारतीय दस्तावेज न होने के कारण हमारे द्वारा उसे आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए कूटरचित भारतीय दस्तावेज उसके नाम पर उपलब्ध कराने में सहायता की गयी। इनके द्वारा यह भी बताया गाय कि आदिल उर रहमान के साथ देवबंद, सहारनपुर में रहने वाले मोहम्मद हबीबुल्ला मस्बाह उर्फ नजीब नामक बांग्लादेशी का भी कूटरचित भारतीय दस्तावेज इन्हीं के द्वारा बनवाए गए थे, जो कि पूर्व में सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ था।

 इनके द्वारा पूछताछ में भारत-बांग्लादेश अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर से मानव तस्करी की बात भी स्वीकार की गयी है। साथ ही एक बांग्लादेशी महिला को पेत्रोपॉल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर (भारत-बांग्लादेश) से घुसपैठ कराकर आवासित कराने के साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं।सिंडिकेट द्वारा FCRA एकाउंट्स में विदेश से प्राप्त हो रहे धन को अवैध घुसपैठियों को सीमा पार कराने, कूट रचित प्रपत्र बनवाने, शरण देने, मानव तस्करी कराने, अवैध तरीके से आवासित करने एवं अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को करने में प्रयोग करते हैं। अभी तक की जाँच के आधार पर लगभग रूपये 20 करोड़ की विदेशी फंडिंग प्राप्त होने एवं लगभग रूपये 1.5 करोड़ की धनराशि की दुरुपयोग होने की बात प्रकाश में आयी है।अभियुक्तों से पूछताछ में प्राप्त तथ्यों एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना एटीएस, लखनऊ पर मु.अ.सं. 12/2023 धारा 120बी, 34, 419, 420, 467, 468, 471, 370 भा.द.वि., 13/14 विदेशी अधिनियम व 12 पासपोर्ट अधिनियम, तीनों के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त –1. आदिल उर रहमान पुत्र हबीबुल रहमान निवासी मीरपुर, बांग्लादेश, हाल पता जीतपुर, जनपद मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल । 

2. नजीबुल शेख पुत्र शेख अब्दुल कादिर निवासी 01 नम्बर पूर्वा, हल्दर पाड़ा, गुरानबोस, भरतगढ़, थाना बासंती, जनपद दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल, हाल पता देवबंद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। 3. अबु हुरायरा गाजी पुत्र अब्दुल्ला गाजी निवासी कालूतला पोस्ट रामेश्वरपुर, थाना हसनाबाद, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, हाल पता देवबंद, प्रदेश | सहारनपुर, उत्तर

बरामदगी-• कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड, एनपीएस कार्ड, भारतीय पासपोर्ट• अलग-अलग नाम पते के 02 आईडी कार्ड की छाया प्रति,• विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड,• विदेशी मुद्रा एवं भारतीय मुद्रा• विदेशी सिम कार्ड्स,• मेमोरी कार्ड 02 अदद, –• मोबाईल फोन 03 अदद

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *