36 days Amritpal kept playing eye-balls Chandigarh during this sometimes he used an umbrella he also gave a sermon Slider sometimes he opened his turban

बड़ी खबर : 36 दिन तक आँख मिचोली खेलता रहा अमृतपाल,इस दौरान कभी लगाया छाता तो कभी खोली पगड़ी,प्रवचन भी दिया ,पर…..। आखिर क्या और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चंडीगढ़। 36 दिन से पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आखिरकर अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी। मोगा पुलिस ने उसे रोड़ेवाल गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया। इससे पहले उसने गुरुवारा में प्रवचन भी दिया। पुलिस से बचकर भागने के दौरान अमृतपाल ने कई बार अपना हुलिया बदला। वह कभी बिना पगड़ी के तो कभी छाता लगाए दिखा। गिरफ्तार किए जाने के वक्त वह निहंगों के पोशाक में दिखा।
18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। इसके बाद से वह भागा फिर रहा था। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और नेपाल जाने की खबर मिली। उसके कई सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस ने कई बार अमृतपाल को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल रहा था।
10 अप्रैल को अमृतपाल का करीबी पापलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार हुआ था। वह अमृतपाल के साथ परछाई की तरह रहता था। पुलिस ने बचने के लिए अमृतपाल ने पापलप्रीत के ठिकानों पर शरण ली थी। पापलप्रीत के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल के लिए छिपे रहना मुश्किल हो गया था।
फरारी के दौरान जारी किया था वीडियो
अमृतपाल ने अपनी फरारी के दौरान कई वीडियो जारी किए थे। 31 मार्च को अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था। इसमें अमृतपाल ने कहा था, “मैं भगोड़ा नहीं, लेकिन बागी हूं। मैं भागा नहीं हूं। मैं जल्द दुनिया के सामने आऊंगा। मैं सरकार से नहीं डरता। आप जो चाहे कर लो। जो कोई मुझे पीटना चाहता है, मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे जेल जाने या पुलिस हिरासत में लिए जाने से डर नहीं लगता।”
दिल्ली में बिना पगड़ी घूमता नजर आया था अमृतपाल

मार्च के आखिरी सप्ताह में अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था। वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में अमृतपाल दिल्ली में बिना पगड़ी और खुले बालों में सड़क पर घूमता नजर आया था। उसने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 20 मार्च को अमृतसर में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अमृतपाल जैकेट-ट्राउजर पहने और काला चश्मा लगाए दिखा था। अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह लाल रंग की पगड़ी पहने बाइक पर बैठा दिखा था। एक वीडियो में वह सीसीटीवी कैमरे की नजर में आने से बचने के लिए छाता लगाए दिखा था। वहीं, उसके जुगाड़ गाड़ी पर सवार होकर भागने का वीडियो भी सामने आया था।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *