( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली / देहरादून। Cm धामी के अनुरोध पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया ने आश्वासन दिया है कि आगामी 26 अगस्त से देहरादून से पिथौरागढ़ और देहरादून से अल्मोड़ा के लिए रोजाना हेली सेवा शुरू की जाएगी।
आपको नाता दे कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भेंट कर राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ में फिक्स विंग कनेक्टिविटी की जरूरत है। वर्तमान में तीन हवाई रूट पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-हिंडन और पिथौरागढ़-देहरादून के लिए एयरलाइन के चयन की प्रक्रिया रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गतिमान है।

मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक इस संबंध में एयरलाइंस का चयन कर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नैनी सैनी एयरपोर्ट के सामरिक महत्व को देखते हुए इसे 2 बी से 3 सी में अपग्रेड किया जाना चाहिए, जिस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि जल्द ही इस संबंध में उत्तराखंड सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू किया जाएगा। इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार, अपर सचिव नागरिक उड्डयन उषा पाडी, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर भी मौजूद रहे।

26 से हेली सेवाएं
मुख्यमंत्री धामी ने पवन हंस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा के सुचारू संचालन और अल्मोड़ा को हेली सेवा से जोड़ने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 अगस्त से प्रत्येक दिन पवन हंस की हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाए।
ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का होगा ओएलएस सर्वे
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुमाऊं की एयर कनेक्टिविटी के लिए पंतनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रस्तावित है। उन्होंने इसके विस्तारीकरण को ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस (ओएलएस) सर्वे का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने 30 नवंबर तक ओएलएस सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गौचर व चिन्यालीसौड़ के दो छोटे एयरपोर्ट की डीपीआर तैयार करने निर्देश भी अपने अधिकारियों को दिए।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।