( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। शनिवार और रविवार को वीकेंड हैं। सोमवार को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। सोमवती अमावस्या पर स्नान का काफी महत्व है। वीकेंड के साथ पड़ रहे सोमवती अमावस्या स्नान के लिए धर्मनगरी के सभी होटलों के साथ-साथ धर्मशालाएं तीन दिन के लिए फूल हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार 95 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।
आपको बता दे कि बुद्ध पूर्णिमा पर 12 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी। इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।

वही इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। यात्री अपनी सुविधा को देखते हुए धर्मनगरी में होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करवा चुके हैं। ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं के कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।
वहीं धर्मनगरी के व्यापारी खासकर रेस्टोरेंट, नग, मूर्ति विक्रेता, सजावटी सामान विक्रेता व कपड़ा विक्रेताओं ने ज्यादा सामान मंगवा लिया है। उनका ( दुकानदारों ) का मानना है कि इस बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। वहीं पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
हरिद्वार के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि वीकेंड व सोमवती अमावस्या पर अच्छी भीड़ रहेगी। यात्रियों ने ऑनलाइन कमरों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा यात्रियों के हरिद्वार में आने की उम्मीद है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।