5 encounters in 30 days accepted every challenge of miscreants in the last one month Haridwar haridwar police overwhelmed revealed both house robberies within 100 hours Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : विगत एक माह में बदमाशों की हर चुनौती को स्वीकार किया हरिद्वार पुलिस ने, 30 दिनों में हुई 5 मुठभेड़ों में हरिद्वार पुलिस पड़ी भारी,100 घंटे के भीतर किया दोनों हाउस रॉबरी का खुलासा। आखिर कैसे और कहा ,क्या ? Tap कर जाने

Spread the love

*शहर से देहात तक घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की घटनाओं को अंजाम देने वालों तक पहुंची हरिद्वार पुलिस। 

*विभिन्न थाना पुलिस और सीआईयू के परफेक्ट तालमेल और अधिकारियों के दिशा निर्देश का दिखा कमाल, हुआ अभ्यस्त लुटेरा गैंग पस्त। 

*100 घंटे के भीतर किया दोनों हाउस रॉबरी का खुलासा, साथ में मंगलौर शराब ठेका लूटकांड का भी हुआ पर्दाफाश। 

*गंगनहर के किसान परिवार और हरिद्वार शहर के व्यापारी बंधु परिवार को दिया वचन किया पूरा, ये महत्वपूर्ण ; घटनाओं के अनावरण से जनता को जो विश्वास मिला वो पूरी मेरी टीम को समर्पित :: एसएसपी हरिद्वार

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। विगत एक सप्ताह के अन्दर हथियारबंद बदमाशों द्वारा जनपद हरिद्वार के देवपुरा चौक स्थित व्यापारी के घर में घुसकर सनसनीखेज लूट तथा मोहल्ला गणेशपुर कोतवाली गंगनहर स्थित किसान के घर में घुसकर की गई लूट के साथ ही कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत शराब के ठेके में हुई लूट की बेहद सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया गया था।उपरोक्त एक के बाद एक लगातार घर के अन्दर हुई सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे हेतु हरिद्वार पुलिस पर भारी दबाव था।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को तब सफलता हासिल हुई जब मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 02 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोचने में सफलता हाथ लगी। साथ ही अभी सायं को अभियुक्त राजा उर्फ मोटा एंव विनय को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया पूछताछ जारी है।

*ऐसे पकड़े गए शातिर

बदमाशों की धरपकड़ हेतु पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में जनपद में जगह-जगह पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों/संदिग्धों के थाना भगवानपुर के कस्बा चौली के एक घर में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से चौतरफा घिरता देख बदमाश अचानक मकान से बाहर निकलकर रात के अंधेरे में तेजी से बगल के आम के बाग की तरफ भागे, जहां कुछ बदमाश मोटरसाइकिल से भागे और कुछ के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई।हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों (अंकुर व उपकार) के पैर पर गोली लगी जिनको उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया व अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। इलाज के दौरान बदमाश अंकुर व उपकार द्वारा अपने 03 अन्य साथियों (दीपक, अनिल एवं राजा उर्फ मोटा) के साथ मिल कर लूट की उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी है।उपरोक्त बदमाश जिस मकान में ठहरे हुए थे उसके मकान मालिक का भी पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।उपरोक्त घटनाओं के खुलासे से जहां आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है वहीं एसएसपी हरिद्वार  अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम को उक्त मामलों के खुलासे की शाबाशी देते हुए जनपद में सत्यापन अभियान को और अधिक गंभीरता से चलाए जाने हेतु निर्देशित किया।

*इन घटनाओं को अंजाम दिया था बदमाशों ने

Case no 1*– दिनांक 11/06/23 समय रात लगभग 9 बजे अभियुक्त अंकुर व उपकार ने अपने 03 अन्य साथियों दीपक, अनिल व राजा उर्फ मोटा के साथ हथियारों से लैस होकर कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत देवपुरा चौक के पास घर में घुस कर महिला को डरा धमकाकर महिला के गले से चेन छीनी थी।उक्त संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 396/23 धारा 392, 457 आईपीसी दर्ज है।*Case no- 2* दिनांक 09/06/23 को दिन में लगभग 12-00 बजे गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर व उपकार ने अपने साथी दीपक के साथ हथियारों से लैस होकर गंगनहर क्षेत्रांतर्गत किसान के घर में घुस कर महिला के सर पर पिस्टल की बट से वार कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 02 लाख रुपये की नगदी लूटकर ले गये थे।उक्त संबंध में कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 307/23 धारा 323, 342, 394, 506 आईपीसी दर्ज है।

*Case no-3* दिनांक 05/06/23 को ग्राम नाथू खेड़ी में गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर व उपकार ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर देशी शराब के ठेके पर नगदी व शराब की पेटी लूटी थी।उक्त संबंध में कोतवाली मंगलौर पर मु0अ0सं0 431/23 धारा 392, 411 आईपीसी दर्ज है।

*बरामदगी

मंगलौर में हुई लूट से संबंधित ₹4 हजार व 26 पव्वे देसी शराब, कोतवाली गंगनहर एवं शहर कोतवाली में हुई लूट की घटनाओं में अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है जिसके पर्याप्त साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज इत्यादि संरक्षित हैं।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- अंकुर चमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम मनकमाजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर2- उपकार पुत्र जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर  3- राजा उर्फ मोटा पुत्र पवन सिंह निवासी मेरछपार थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर4- विनय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जानखेड़ा रामपुर मनिहारन सहारनपुर।

*नाम पता फरार अभियुक्त

1- दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर2- अनिल पुत्र जसवीर पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर

*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण1- उपकार पुत्र स्वराज उर्फ सबराज उर्फ सौराज सिंह निवासी जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर

1- मु0अ0सं0 90/2021 धारा 392/411 भादवि थाना नकुड सहारनपुर।2- मु0अ0सं0 98/2021 धारा 307 भादवि थाना नकुड सहारनपुर।3- मु0अ0सं0 458/2017 धारा 363/366/376 भादवि व 5एल/ 6 पोक्सो एक्ट थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर।4- 61/21 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी सहारनपुर मंडल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश5- मु0अ0सं0 54/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी सहारनपुर मंडल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।6- मु0अ0सं0 55/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी सहारनपुर मंडल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।7- मु0अ0सं0 57/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी सहारनपुर मंडल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।8- मु0अ0स0 396/2023 धारा 307 भादवि धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।  *2- अंकुर पुत्र मोहर सिंह निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर 1- मु0अ0सं0 633/2019 धारा 120बी/395/412 भादवि थाना कुतुबशेर सहारनपुर ।2- मु0अ0सं0 352/2018 धारा 392/411 भादवि थाना नानौता जनपद सहारनपुर ।3- मु0अ0सं0 127/2018 धारा395/397/412/ 120(बी)भादवि थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर। 4- मु0अ0सं0 10/19 धारा 399/402 भादवि थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर।5- मु0अ0सं0 14/2019 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बिहारीगढ़ जनपद हरिद्वार। 6- मु0अ0सं0 50/2019 धारा 2/3 गैंगेस्टर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर। 7- मु0अ0सं0 36/2020 धारा 307 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर।8-  मु0अ0सं0 37/2020 धारा 3/25 शस्त्रअधिनियम थाना सदर बाजार सहारनपुर।9- मु0अ0सं0 356/2018 धारा 392 भादवि थाना नानौता जनपद सहारनपुर।10- मु0अ0सं0 04/2020 धारा 34,307 भादवि थाना सरसावा जनपद सहारनपुर।11- मु0अ0स0 396/2023 धारा 307 भादवि धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार। *3-दीपक पुत्र सुशील निवासी पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर1- मु0अ0सं0 182/2019 धारा 34/394/411 भादवि थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर। 2- मु0अ0सं0 495/2017 धारा147/149/160/323/336/504/506 भादवि थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर। 3- मु0अ0सं0 43/2023 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना सरसावा जनपद सहारनपुर। 4- मु0अ0सं0 45/2023 धारा 307 भादवि थाना सरसावा जनपद सहारनपुर। 5- मु0अ0सं0 47/2023 धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम थाना सरसावा जनपद सहारनपुर। 6- मु0अ0स0 396/2023 धारा 307 भादवि धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम

SHO बी एल भारती  (कोतवाली गंगनहर)SSI मुकेश थलैड़ी (कोतवाली नगर)SI प्रदीप तोमर (कोतवाली गंगनहर)SI सुभाष (कोतवाली गंगनहर)SI नवीन (कोतवाली गंगनहर)SI ऋषिकांत पटवाल (थाना भगवानपुर)SI नरेंद्र थाना (थाना भगवानपुर)SI मनोज गैरोला (कोतवाली नगर)SI रघुवीर सिंह(कोतवाली नगर)हे0 का0 नूरहसन (थाना झबरेड़ा)हे0 का0 सोनू (थाना कलियर)काँ भूपेन्द्र (कोतवाली गंगनहर)काँ अजयवीर (कोतवाली गंगनहर)काँ दीपक (कोतवाली गंगनहर)का0 मुकेश नौटियाल (थाना भगवानपुर)का0 हिमांशु चौधरी(थाना भगवानपुर) का0 उबैद (थाना भगवानपुर)कां0 आनन्द तोमर (कोतवाली नगर)कां0 सतीश नौटियाल(कोतवाली नगर)

*CIU टीम-SI मनोहर सिंह भण्डारीहे0 का0 सुरेश रमोला हे0 का0 अशोक  का0 कपिल, का0 महिपाल, का0 राहुल नेगी, का0 नितिन, का0 उमेश

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *