caught those who threw fire within just 2 hours Haridwar haridwar police police cordon worked Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : फायर झोंकने वालों को हरिद्वार पुलिस ने मात्र 2 घंटे के भीतर दबोचा,यहाँ पुलिस की घेराबंदी आई काम। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

*सिडकुल पुलिस की शानदार घेराबंदी के कारण पकड़े गए अभियुक्त। 

*Street fighting में फायर झोंकने वाले अवैध असलहा समेत 3 पकड़े। 

*हत्या का प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत। 

*गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी :: एसएसपी हरिद्वार

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने शनिवार की शाम फायर झोकने वालो को मात्र चाँद घंटो में दबोचकर एक सराहनीय कार्य किया है। वही नवनियुक्त एसएसपी ने कहा गुंडागर्दी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। आपको बता दे कि थाना सिडकुल थानांतर्गत शनिवार की  रात्रि विपिन कुमार पुत्र महेंद्र निवासी थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार की शिकायत पर कि अब से लगभग 1 वर्ष पूर्व मोहित ऊर्फ अभिषेक द्वारा वादी की बहन के साथ छेड़खानी की गई थी जिस पर तत्समय दोनों में झगड़ा हुआ था इसी बात से मोहित वादी के साथ रंजिश रखता था, जिस कारण मोहित व उसके साथियों विशाल उर्फ फुकरा , 2. हर्ष एवं 3. देवराज ने घर पर आते ही गाली गलौच कर झगड़ा व जान से मारने की नियत से वादी पर तमंचे से फायर किया, फायर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हुए तो ये लोग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए जिस पर तत्काल थाना सिडकुल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घटना की जानकारी करते हुए गंभीर धाराओं में मुoअoसंo 502/23 धारा 307/504/506/34 दर्ज किया।देर शाम मोहल्ले में हुई इस गंभीर घटना पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा प्रकरण में थाना सिडकुल पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।जिसपर सिडकुल पुलिस द्वारा प्रकरण में अभियुक्तों की कुंडली खंगालते हुए गिरफ्तारी हेतु चौतरफा जाल बिछाया, सिडकुल पुलिस की शानदार घेराबंदी के चलते मात्र 02 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरा सहित कुल 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचा एवं खोखा कारतूस सहित थाना क्षेत्र से धर दबोचने में सफलता हासिल हुई। एक अन्य फरार की तलाश जारी है। अवैध असलहा की बरामदगी पर मुकदमे में धारा 25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई।

*ऐसे दिया घटना को अंजाम
मोहित ने खुद के साथ लगभग 1 वर्ष पूर्व हुई घटना के बारे में अपने दोस्तों को बताया जिस पर इनके द्वारा प्लान बनाया गया कि वादी विपिन को सबक सिखाते है जिस पर विशाल उर्फ फुकरा बिजनौर से तमंचा लेकर आया और चारों लोग दिनांक 16.09.23 की सांय को विपिन के घर पहुंचे और आपसी सोची समझी साजिश के तहत विपिन पर जान से मारने की नियत से विशाल उर्फ फुकरा द्वारा फायर किया गया जिसमें वो बाल बाल बच गया।चारों अभियुक्त आस पास रहते है और आपस में अच्छी दोस्ती है। जबकि विशाल उर्फ फुकरा जनवरी 2023 में थाना रानीपुर से मोबाइल लूट में जेल जा चुका है

*नाम पता अभियुक्तगण –*1. मोहित उर्फ अभिषेक* पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम गधारोंना थाना मंगलौर हरिद्वार हाल किरायेदार पवन रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल हरिद्वार (एंकर कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता है )*2. विशाल कुमार उर्फ फुकरा* पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कुंवरपाली रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार (ITC कंपनी में लेबर का काम करता है और)*3. हर्ष कुमार उर्फ भाटी* पुत्र कटार सिंह निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार (सिद्धि प्लास्ट में लेबर है)

*बरामदगी–1. घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस 

*पुलिस टीम –1. नरेश सिंह राठौड़ , थानाध्यक्ष सिडकुल2. सुधांशु कौशिक , ssi सिडकुल3. Asi संजय चौहान 4. Hc संजय तोमर ,Cons गजेंद्र, दीपक दानू, संदीप

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *