* 11 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद। * महिला हो या पुरुष अपराध करोगे तो जाएंगे जेल।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस और CIU टीम ने एक महिला तस्कर सहित उसके सहयोगी को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जी हाँ ,एसपी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर व CIU की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहादराबाद रोड सलेमपुर तिराहा से अभियुक्त धर्मवीर सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी कस्बा व थाना राया जिला मथुरा उत्तर प्रदेश व महिला अभियुक्ता उर्मिला पत्नी चुन्ना लाल निवासी ग्राम हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश को कुल 11 किलो 210 ग्राम अवैध गांजा के साथ दबोचा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-1- धर्मवीर सिंह पुत्र बच्चु सिंह निवासी कस्बा व थाना राया जिला मथुरा उत्तर प्रदेश2- उर्मिला पत्नी चुन्नालाल निवासी ग्राम हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश *बरामद मालकुल 11 किलो 210 ग्राम अवैध गांजा ।
*पुलिस टीम-1-प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट2- व0उ0नि0 नितिन चौहान3- उ0नि0 अर्जुन कुमार4- हे0का0 कुन्दन चौहान5- का0 721 महेन्द्र तोमर6- म0का0 पूजा भट्ट ।
*टीम सीआईयू1- उ0नि0 रंजीत तोमर2- का0 त्रिभुवन3- का0 हरवीर4- का0 उमेश5- का0 दीपक, ए0एन0टी0एफ0 हरिद्वार ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।