exposed the game of cheating had cheated more than 16 lakhs in 15 days Haridwar haridwar police in the name of Patanjali Yogpeeth Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : पतंजली योगपीठ के नाम पर हो रहे ठगी के खेल से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा,15 दिन में की थी लगभग 16 लाख से ज्यादा की ठगी ,अब खाएंगे जेल की हवा। आखिर कहा और कौन, कितने की ,कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

*लंदन यूनाइटेड किंगडम की IP से तैयार की गई थी वेबसाइट, इंटरनेशनल पेमेंट का था फंडा। *प्रकरण में विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लेते हुए एक अन्य शातिर अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। 

*15 दिन में की थी 16.3 लाख की अवैध कमाई, बीते माह ही खरीदे थे 02 मकान तथा 02 लग्जरी गाड़ी। *एसपी सिटी द्वारा प्रेस वार्ता कर किया खुलासा। 

*अच्छा केस वर्क आउट हुआ है लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड भी आए दिन हो रहे हैं। इस प्रकार के फ्रॉड से बचने को पुलिस भी लगातार आमजन को जागरूक कर रही है फिर भी लोगों को सतर्कता रखते हुए, पूरी जानकारी करने के बाद ही, ऑनलाइन लेनदेन करना चाहिए – एसएसपी हरिद्वार

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। पतंजली योगपीठ के नाम पर हो रहे ठगी के खेल से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा,15 दिन में  लगभग 16.3 लाख की अवैध कमाई, बीते माह ही खरीदे थे 02 मकान तथा 02 लग्जरी गाड़ी भी खरीदी थी। 

( स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ,S P City , हरिद्वार)

एसपी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना बहादराबाद अंतर्गत गत  02 अगस्त 23 को वादी आचार्य रजनीश उर्फ स्वामी बजरंग देव निवासी पतंजलि योगपीठ जिला हरिद्वार द्वारा विगत कुछ महीनों से पतंजलि में इलाज के नाम पर हो रही फर्जी बुकिंग, बीमार पीड़ित से ठगी तथा पतंजलि योगपीठ की आम छवि खराब करने के सम्बन्ध में शिकायत दी। तहरीर के साथ ही 03 मामलों में लगभग 2 लाख की ठगी संबंधित दस्तावेज दिखाने पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0 317/23 धारा 420/467/468/471 ipc पंजीकृत की गई। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि अभियुक्तों ने पतंजलि में बुकिंग के लिए पतंजली के नाम पर लंदन यूनाइटेड किंगडम की IP से फर्जी वेबसाइट तैयार की गई तथा डोमेन खरीदने के लिए पेमेंट का मोड भी इंटरनेशनल है।अभियुक्तों द्वारा फर्जी आईडी के सिम निकलवाकर भिन्न भिन्न ऑनलाइन वॉलेट, paytm बैंक fincare बैंक, इक्विटस बैंक आदि खातों से फ्रॉड अमाउंट को ट्रांसफर किया जाता है तथा छल से ही प्राप्त भोले भाले लोगों के खातों का एक्सेस लेकर उनसे विड्रॉल किया जाता है ।

साथ ही IFSC कोड को भी काउंटरफीट कर के हरिद्वार का Display कर देते हैं। जिससे पीड़ित को विश्वास हो जाता है कि यह खाता पतंजलि योगपीठ का ही है, जबकि वास्तविक रूप से खाते बंगाल, बिहार, उड़ीसा व तमिलनाडु के पाए गए हैं।इस प्रकार अभियुक्तों के खाते की केवाईसी का स्थान, एटीएम विड्रॉल का स्थान, कॉलिंग नंबर की लोकेशन, तथा वेबसाइट क्रिएशन का स्थान आदि यूनाइटेड किंगडम तथा देश के अन्य भिन्न भिन्न स्थानों का होना पाया गया।उक्त सम्बन्ध में आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्परता एवं दक्षता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.08.23 को बिहार के नवादा जिले के ग्राम सोहजाना से बुकिंग हेतु बने फर्जी कॉल सेंटर से 2 साइबर ठगों को ग्रामीणों के भारी प्रतिरोध के बाबजूद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के मोबाइल की जांच से पाया कि सॉफ्टवेयर की मदद से अभियुक्त अपने फोन की proxy लोकेशन किसी अन्य स्थान की कर सकते हैं, जिससे दौराने जांच पीड़ित को जिस नंबर से कॉल आती है उनकी लोकेशन देश के भिन्न भिन्न कोनों मुंबई, असम, कोलकाता की आती है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक का नाबालिग होने के कारण विधिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया। अन्य अभियुक्त को माननीय CJM कोर्ट नवादा में पेश कर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर हरिद्वार लाया गया है। अभियुक्तों के बयान व मोबाइल से मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर अन्य फरार अभियुक्तों को ट्रेस आउट किया जा रहा है।अभियुक्तों के व्हाट्सएप चैट तथा मौजूद अन्य दस्तावेजों से पता चला कि अभियुक्तों द्वारा मात्र 15 दिन में 16.3 लाख की अवैध कमाई की तथा विगत कुछ ही माह में अभियुक्त सुरेंद्र ने 2 नए मकान तथा एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो खरीदी।

*बनाई गई फर्जी वेबसाइट-patanjaliyoggramyogram@gmail.comhttp://yogaonline.in आदि

*नाम पता अभि0=1- सुरेंद्र चौधरी पुत्र बिशुन चौधरी निवासी ग्राम कविरपुर, थाना शेखुपुर सराय, जिला शेखपुरा, बिहार ।2 – बाल अपचारी निवासी जिला शेखपुरा, बिहार 

*बरामदगी-अपराध में प्रयुक्त 3 मोबाइल (जिनमें पतंजलि में बुकिंग से संबंधित फर्जी बाउचर, लाखों रुपयों के लेन देन का हिसाब व अन्य महत्वपूर्ण व्हाट्सएप चैट)

*पुलिस टीम=1- SHO रविंद्र शाह प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद।2- SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शांतरशाह।3- HC योगेश कैंथोला (साइबर सेल)4- HC अरुण (साइबर सेल )5- C राहुल देव 6- C नरेंद्र सिंह (SOG)7- C वसीम (SOG)

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *