* एसएसपी हरिद्वार की स्नैचर्स को चेतावनी, सब जायेंगे सलाखों के पीछे।
* गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। एक गिरफ्तार, छः चेन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा, चेन और कुंडल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक फरार। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत हुए चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग कर महिलाओं में दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक, 04 चेन व 01 कुंडल के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी।
गिरफ्तार अभियुक्त
मुसाहिब पुत्र स्व0 जाकिर निवासी घोड़ावाली थाना बहादराबाद
वांछित अभियुक्त
आसिफ पुत्र शमशेर निवासी बेलड़ा कोतवाली रुड़की
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक04 चेन- (कुल 7.5 तोला) 01 कुंडल- (0.5 ग्राम)
पुलिस टीम
आर के सकलानी SHO ज्वालापुरSI अंशुल अग्रवाल SSISI सुधांशु कौशिक, SI सुनील रमोलाका0 अमित गौड़, का0 हसलवीर, का0 संदीप

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।