( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में शुक्रवार को थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ नागरिकों की गोष्टी ली गई गोष्ठी के दौरान उपस्थित जनसमूह को थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधिक घटनाओं के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी से आपराधिक घटनाओं के रोकथाम हेतु सुझाव एकत्रित कर सभी से पुलिस के सहयोग हेतु अपील की गई ।

उपस्थित जन समूह द्वारा थाना क्षेत्र की अनेक समस्याओं जिनमें यातायात, तथा भीड़-भाड़ तथा बाजार आदि में पुलिस पिकेट तथा नियमित गस्त लगायें जाने आदि पर चर्चा की गई, साथ ही पुलिस के महत्वपूर्ण नंबर भी बुजुर्ग लोगों को उपलब्ध कराए गए। उपस्थित जन समूह द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई तथा पुलिस को पूर्ण सहयोग देने हेतु अवगत कराया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।