( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में एक युवक ने पड़ोसी नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर उसको बेहोश कर दिया। उसके बाद लड़की का अश्लील वीडियो बनाया। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो के दम से वह ब्लैकमेल करके छह महीने तक दुष्कर्म करता रहा। इसके अलावा वह किशोरी से उसकी मां के जेवरात और घर में रखा सारा कैश भी मंगाकर बेच डाला। इसका मामला जब खुला तो आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर किशोरी का वीडियो भी वायरल कर दिया। पीड़िता के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार यह मामला बिठूर मंधना के एक गांव का है। इसी गांव में पीड़िता और आरोपी रहता है। किशोरी ने बताया कि पड़ोस युवक से उसकी दोस्ती थी। इसी का फायदा उठाकर घर में आने-जाने लगा। युवक पर आरोप है कि बीते अप्रैल को युवक ने झांसा देकर घर बुलाया और नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। उसके बेहोश हो जाने के बाद अश्लील वीडियो बनाया। आरोप यह भी है कि अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर छह महीने तक दुष्कर्म किया। इसके अलावा फिर उसने दो नवंबर को किशोरी की मां को धमकाकर जेवरात और 48 हजार कैश रुपए भी हड़प लिए। पीड़ित किशोरी के घरवालों को मामले की जानकारी हुए तो वह आरोपी से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। युवक ने वीडियो को डिलीट करने को कहा तो दस हजार रुपए की मांग करने लगा। इससे परेशान होकर परिजन ने युवक के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने आरोपी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट कराए डिलीट
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट, आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इसके साथ ही आरोपी विवेक बाल्मीकी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर एसपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला का कहना है कि आरोपी विवेक बाल्मीकी को दबिश देकर दबोच लिया गया है। इसके साथ ही उसका मोबाइल भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शादीशुदा होने के बाद भी किशोरी को झांसे में लेकर उसका यौन शोषण किया। आगे कहते है कि मामला खुलने पर उसने किशोरी का अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया। इस वजह से उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कराया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।