( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की फैमिली कोर्ट संख्या 1 ने शादी के 3 साल बाद युवक द्वारा अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए लगाई गई अर्जी को मंजूर कर लिया है। दरअसल युवक ने अपनी पत्नी के किसी दूसरे युवक के साथ अवैध संबंधों के अश्लील फोटो और वीडियो कोर्ट में भी पेश किए थे। जिसके बाद कोर्ट ने तलाक की अर्जी मंजूर की और इस तरह के अपराध को मानसिक क्रूरता बताया है।
जब बीवी ने पति को छोड़ दूसरे से बना लिए अवैध संबंध
युवक ने कोर्ट में दायर की अर्जी में बताया कि 2020 में उसकी शादी हुई थी। शादी के एक-दो महीनों तक तो सब कुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी बात बात पर उस पर झगड़ा करने लगी। इतना ही नहीं दोनों के बीच कई बार मारपीट भी होती थी। जुलाई 2020 में युवक की पत्नी अपने पीहर चली गई। इसके बाद उसके पति की सोशल मीडिया पर किसी दूसरी महिला से जान पहचान हुई तो उसी महिला ने पीड़ित युवक को बताया कि उसके पति का अवैध संबंध युवक की पत्नी के साथ चल रहा है। उसी महिला ने युवक को दोनों के अश्लील फोटो वीडियो भी मुहैया करवाए।
राजस्थान कोर्ट ने इस मामले में युवक को बताया क्रूर
इस मामले को लेकर अवैध संबंध रखने वाली महिला ने कोर्ट में दावा तो किया कि यह उसके फोटो और वीडियो नहीं है लेकिन वह किसी भी तरीके से इसका खंडन नहीं कर पाई है। इसलिए कोर्ट ने युवक की तलाक की अर्जी को मंजूर किया है और इसे मानसिक क्रूरता बताया है। राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब कोर्ट ने तलाश की मंजूरी दे दी हो।
जयपुर के इस शॉकिंग केस की हर तरफ चर्चा
इसके पहले भी राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में कोर्ट द्वारा छुटपुट विवाद होने के चलते समझौता करवा दिया जाता है लेकिन राजधानी जयपुर में आया यह फैसला सुर्खियों में बना हुआ है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि