*अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर अस्लाह की नुमाइस करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में टिक टोक पर तमंचे के साथ वीडियो पोस्ट करने पर पुलिस टीम द्वारा कनखल निवासी हर्ष दीप पुत्र राजकुमार मलिक निवासी गली न0-3 आनन्द धाम राजा गार्डन जगजीतपुर एक अदद तंमचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के दबोचा गया।अभियुक्त के विरूद्ध थाना कनखल पर मु0अ0सं0 410/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभिय़ुक्त को न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस टीम-
उ0नि0 उपेन्द्र कुमारउ0नि0 भजराम चौहानका0516 निर्मल रांगड़ का0714 जयपाल सिहं

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।