( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
प्रायगराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक दारोगा गश्त के दौरान दुकान पर लगे एलईडी बल्ब को चुरा लेता है। यह पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
टहलते हुए निकाला बल्ब, जेब में रखा
यह पूरी घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है। जब फूलपुर थाने में तैनात आरोपी दारोगा राजेश वर्मा गश्त के लिए निकला हुआ था। रात में वह दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच दुकान में लगे एलईडी बल्ब को उसने उतार लिया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बल्ब को उतारकर जेब में रख लेता है। इसके बाद बड़े आराम से टहलते हुए वहां से निकल जाता है।
प्रयागराज फूलपुर थाने के दरोगा का एलईडी बल्ब चोरी करते हुए वीडियो हुआ वायरल सुनसान जगह देखकर दारोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया @myogioffice @myogiadityanath @PMOIndia @Uppolice @ADGZonPrayagraj @igrangealld @CommissionerPrg @DDNewsUP @DDNewslive pic.twitter.com/1wjSMJh9wL
— राज सिंह फतेहपुर (@WyHNMpx01KGVQIv) October 15, 2022
( साभार – सोशल मिडिया )
जमकर हुई पुलिस विभाग की किरकिरी
रात में बल्ब चोरी की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे जमकर वायरल किया। वायरल हो रहे इस वीडियो से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई। वीडियो से ही यह साफ दिखाई पड़ रहा था कि मामला चोरी का है। हालांकि इस मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौंप दी गई थी। सीओ ने जांच में राजेश वर्मा पर लगे आरोपों को सही पाया। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर पुलिस पर निशाना साधा था। लगातार राजेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी। इस बीच जैसे ही जांच रिपोर्ट एसएसपी के सामने आई तो उन्होंने आरोपी पर गाज गिराने का काम किया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




