Haridwar Interstate Corps Police Police Department Slider States Uttarakhand Wrestling Cluster Competition

बड़ी खबर : अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता 2022 संपन्न, हरिद्वार के खिलाड़ियों का रहा जलवा। आखिर कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

*विजेता खिलाड़ियों से भेंट के दौरान DIG/SSP हरिद्वार ने की हौसलाअफजाई  ।

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )हरिद्वार। पुलिस लाइन उधम सिंह नगर में आयोजित 21वी0 प्रादेशिक अंतर्जनपदीय / वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर (कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग, आर्म कुश्ती व पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता 2022 में जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 3 रजत व दो कांस्य पदक जीते प्रतियोगिता के दौरान महिला कुश्ती व बॉडी बिल्डिंग में जनपद हरिद्वार पुलिस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता खिलाड़ियों द्वारा SSP / Dig हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत से पुलिस कार्यालय में भेंट की गई। करोना काल में भी निरंतर तैयारी कर मैडल जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए SSP / Dig हरिद्वार ने उन्हे भविष्य में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

जीते गए पदकों का विवरण-

1- कांस्टेबल जितेन्द्र – बॉडी बिल्डिंग- 2- कांस्टेबल रजनी – कुश्ती – 3- कांस्टेबल नन्दनी – कुश्ती – 4- कांस्टेबल नन्दनी – बॉक्सिंग- 5- कांस्टेबल कविता – कुश्ती – 6- कांस्टेबल रचना – कुश्ती – 7- कांस्टेबल प्रभा – कुश्ती – 8- कांस्टेबल कविता – बॉक्सिंग- 09- कांस्टेबल रचना – बॉक्सिंग- 10- कांस्टेबल प्रभा – बॉक्सिंग- 11- कांस्टेबल नन्दनी – वेटलिफ्टिंग-12- कबड्डी टीम – 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *