Dehradun Politics Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड में सरेंडर खाद्यान्न/ राशन कार्ड जरूरतमंदों को मुहैया कराने को जनसंघर्ष मोर्चा ने दी शासन में दस्तक। आखिर क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

# प्रदेश में हजारों की तादाद में अंत्योदय/ बीपीएल कार्ड कराए गए थे सरेंडर |                 

# हजारों टन खाद्यान्न हुआ है सरेंडर |                   

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून।  जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं  जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने खाद्य सचिव सचिन कुर्वे से मुलाकात कर सरेंडर कराए गए लगभग 60 -70 हजार  अंत्योदय/ बीपीएल के राशन कार्ड प्रदेश के गरीब- जरूरतमंद परिवारों को शीघ्र निर्गत कराने एवं अपात्र  धनाढ्य लोगों द्वारा कार्ड सरेंडर कराने के फलस्वरूप बचे हुए यानी सरेंडर खाद्यान्न गरीब परिवारों में वितरित कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा |  कुर्वे ने अपर आयुक्त श्री पांगति को अपने कार्यालय में बुलावा भेज कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए |    नेगी ने कहा कि कुछ माह पूर्व अपात्र व्यक्तियों द्वारा अंत्योदय/ बीपीएल के लगभग 60-70 हजार राशन कार्ड सरेंडर कराए गए थे, लेकिन अब तक सरेंडर राशन कार्ड गरीब जरूरतमंद परिवारों को शत -प्रतिशत निर्गत नहीं हो पाए थे, जिस कारण हजारों टन  सरेंडर खाद्यान्न गोदामों की शोभा बढ़ा रहा है |     नेगी ने कहा कि ये सरेंडर खाद्यान्न जरूरतमंदों को निर्गत हो जाने से  इस बरसात के सीजन में दिहाड़ी- मजदूरी  करने वाले गरीबों को काफी राहत मिलेगी | मोर्चा ने इस संबंध में  कुर्वे से प्रक्रिया में तेजी लाने एवं पात्र व्यक्तियों से राशन कार्ड बनवाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी आग्रह किया |

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *