Chamoli employees taken by the new Superintendent of Police Chamoli irregularities will go to jail Monthly crime seminar/conference Slider States strict instructions given to subordinates Uttarakhand weapons issued from outside districts will be verified

बड़ी खबर : नवागत पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारियों का सम्मेलन, अधीनस्थों को दिए कड़े निर्देश,बाह्य जनपदों से जारी शस्त्रों को होगा सत्यापन, अनियमिताओं पर जाएंगे जेल। आखिर क्या और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

चमोली। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव द्वारा सोमवार पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, संचार शाखा एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। अपराधों की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गए-

1. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके थाना क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों, थाना/चौकी में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं तथा अपराधिक आंकड़ों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। 

2. सम्मेलन में उपस्थित समस्त पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई तथा समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मगणों की प्रत्येक माह गोष्ठी आयोजित कर उनके कार्यों की समीक्षा करने एवं उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

3. थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना की समय से सूचना उच्चाधिकारियों को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

4. जनपद में बाहरी राज्यों/जनपदो से निवासरत सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

5. सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट/बिना, लाईसेन्स/रैश, ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान  करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म” चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

6. चार धाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। अत: सभी को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया। श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न महानुभावों के भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

7.  गोष्ठी में जनपद में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, लम्बित मालों के निस्तारण, वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था, एनडीपीएस/गुण्डा/गैंगस्टर/साईबर क्राइम आदि अपराधों में की गयी कार्यवाही तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आपदा सम्बन्धी आंकडों की जानकारी प्राप्त की गयी।

8. मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड़ के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु अवैध शराब एवं ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने तथा मादक पदार्थ बिक्री व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट कठोर कार्यवाही की जाये साथ ही नशे के विरूद्ध जनसहभागिता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाय।

9. सीएम हेल्पलाइन, एनसीआरपी, 112, सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही समस्त थाना प्रभारी थाने में आने वाली जन शिकायतों एंव समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

10. मुख्यालय स्तर से जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित/फरार/इनामी अपराधियों के विरूद्ध अभियान को और सार्थक बनाए जाने हेतु पुलिस टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गैर जनपद भेजे जाने हेतु  निर्देशित किया गया।

11. बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों  का शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाए तथा इस सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

12- महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाय । गुमशुदगी में गुमशुदा की तत्काल बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाए।

13- जनपद में साइबर अपराधों के बढ़ते ग्राफ के दृष्टिगत साईबर सैल प्रभारी को जागरूकता अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरूक करने व साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गये। 

14- जनपद में नियुक्त आरक्षी से निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वर्ष 2022-23 के वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) का IFMS में ऑनलाइन अंकन किये जाने हेतु प्रतिवेदक/ समीक्षक/ स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवश्यक कार्यवाही को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करें।15- पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

बाह्य जनपदों से जारी शस्त्रों को होगा सत्यापन, अनियमिताओं पर जाएंगे जेल

विगत दिनों श्री बद्रीनाथ धाम में जनपद हरिद्वार से निर्गत लाइसेंसी पिस्टल से फायर की जाने की घटना को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र में समस्त शस्त्र धारकों विशेषकर उन शस्त्र धारकों का शत प्रतिशत सत्यापन कर लें जिनका लाइसेंस गैर जनपद से जारी है। लाइसेंस की शर्तों का किसी प्रकार से उल्लंघन किए जाने की दशा में शस्त्र धारक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम में घटित फायरिंग की घटना को संवेदनशीलता की दृष्टि से समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा चलाने हेतु निर्देशित किया गया।गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, धर्मेन्द्र कुमार(ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी)सहित जनपद से समस्त थाना प्रभारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *