* एसएसपी हरिद्वार की रणनीति आई काम, चोरों के लिए बिछाए जाल में फंसे तीन शातिर,एक लाख के माल के साथ गिरफ्तार।
* अन्य वारदात को अंजाम देते इससे पहले तीन तमंचे और कारतूस के साथ पहुंचे हवालात।
* पुलिस की नजरों से छिपने की लुटेरों की कोशिश रही नाकाम, बैंक को किया था टार्गेट।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। गत 15 नवंबर 22 की रात्रि को गिस्सूपुरा पथरी मंदिर में एवं 17 नवंबर 22 की रात्रि में सीएससी सेंटर (मिनी बैंक) पदार्था में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की रणनीति आई काम, चोरों के लिए बिछाए जाल में फंसे तीन शातिर,एक लाख के माल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस टीम द्वार काफी मेहनत एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में उक्त दोनों घटना कबूल करते हुए घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।अभियुक्तों की निशांदेही पर उपरोक्त चोरी का सामान बरामद किया गया।

बरामद माल-
मंदिर का सामान,₹100000 कैश एक बुलेट मोटरसाइकिलघटना में प्रयुक्त की गई होंडा सिटी कारतीन तमंचे तीन जिंदा कारतूस एक नाजायज चाकू,
अभियुक्तों का विवरण

–1-शादाब पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा 2-शहबाज पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा 3-शहजाद पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा 4-शादाब पुत्र हसन अली निवासी पदार्था पथरी
पुलिस टीम-
उ०नि० बिरेंदर सिंह नेगीउ०नि० देवेंद्र तोमर, कां० मुकेशकां० 224सुशील, कां० 1067दौलत कां० 581रमेश शर्मा, कां० 1564 नारायण
एसओजी टीम हरिद्वार –
हे०कां० सुंदर कां० वसीम

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




