accused arrested cheating the people's hard earned money Four wheeler recovered with cash worth lakhs Haridwar Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : जनता की खून पसीने की कमाई ठगी कर भागे, चार को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा,लाखों की नकदी सहित चौपहिया गाड़ी बरामद। आखिर कहा से और कितने की ? Tap कर जाने

Spread the love
( विज्ञापन )

*  पैसा डबल 1 महीने में, करो अपना बेड़ा पार,ऐसा कहने वाले, हरिद्वार पुलिस ने पकड़े चार। 

* लगभग 11 लाख नगदी समेत एक चौपहिया बरामद। 

* पकड़े जाने पर हरिद्वार पुलिस को छोड़ने के एवज में अभियुक्तों ने ऑफर की बरामदा रकम। 

* ऑफर ठुकराकर, हरिद्वार पुलिस टीम ने किया नागपुर पुलिस से संपर्क, अब जा रहे जेल। 

* बेहद शातिर ठगों के पकड़े जाने पर महाराष्ट्र पुलिस ने सहयोग हेतु हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद कहा। 

* “एक-एक संदिग्ध  गाड़ी को चेक करना है”, सफल रही एसएसपी हरिद्वार की कार्यशैली। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के कई दिन पहले से विभिन्न संभावनाओं को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार  अजय सिंह द्वारा अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर पुलिस फोर्स को चेकिंग के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए “एक-एक गाड़ी चेक करनी है” के सम्बन्ध में दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए थाना खानपुर पुलिस द्वारा हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए सीमान्त बार्डर चैक पोस्ट बालावाली पर चैकिंग के दौरान महाराष्ट्रा के वाहन सं0- MH49W-4804 को रोककर चैक किया तो वाहन में बेहद चतुराई से छुपा कर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद किए।

एसपी ( देहात ) स्वपन किशोर सिंह न बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण संदिग्ध दिखने पर वाहन सवार नागपुर महाराष्ट्र निवासी सैयद फराज अली पुत्र मुस्तकअली, अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन व मौ0 अकिल पुत्र मौ0 शेख बरामद रुपयों के बारे में इधर उधर की बात कर सही/संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।उन्होंने बताया कि चैकिंग टीम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि चारों संदिग्ध “क्रिप्टों ट्रेडिंग नाम से चिटफण्ड व्यापार के माध्यम से” आमजन को मात्र एक महीने में जमा धनराशी डबल होने का ऑफर देकर चूना लगाते थे। इनके द्वारा काफी लंबे समय से लोगों के खून पसीने की मेहनत के पैसे नही लौटाए जाने पर थाना नन्दनगांव जिला नागपुर, महाराष्ट्र में इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं एवं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही है।सुनसान वीरान जगह पर स्थित चैक पोस्ट में घने कोहरे के बीच पुलिस टीम की पूछताछ में घिर जाने पर चारों अभियुक्तों द्वारा खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए और लास्ट में पुलिस टीम से  छोड़ने के एवज में बरामद किए गए सभी रुपए रखने का ऑफर भी दिया लेकिन पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाते हुए सीधे नागपुर पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जानकारी देते हुए वहां से पूरे प्रकरण की अन्य महत्वपूर्ण कड़ियां (जानकारियां) भी हासिल की।पकड़े गए अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों (शेख व अफरोज) के खिलाफ थाना नन्दन गांव नागपुर (महाराष्ट्र) में दिनांक 22-01-2023 को मु0अ0सं0 32/2023 धारा 420, 34 भा0द0वि पंजीकृत है। मुकदमें में नागपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त शमशेर को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दी जा रही थी। उक्त मामला वहां की स्थानीय मीडिया में भी खासा चर्चित चल रहा है।गणतंत्र दिवस चेकिंग पर थाना खानपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में नागपुर पुलिस को सूचना देने पर, नागपुर पुलिस माननीय न्यायालय से 27.01.2023 की देर सांय 02 अभियुक्तों (शेख व अफरोज) का ट्रांजिट रिमांड तथा 02 अन्य संदिग्धों सहित कुल 04 अभियुक्तों को साथ लेकर, सहयोग हेतु हरिद्वार पुलिस को “धन्यवाद” देते हुए, नागपुर (महाराष्ट्र) रवाना हुई।उपरोक्त चारों की गिरफ्तारी/बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले तीन सिपाहियों समेत अन्य पुलिस ऑफिसर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा “हर संदिग्ध पर हमारी नजर है, टीम ने अच्छा काम किया” ।

*गिरफ्तार अभियुक्त–1. शेखर टीम निवासी नागपुर उपरोक्त 2. अफरोज निवासी नागपुर उपरोक्त

*संदिग्ध व्यक्ति–1. मोहम्मद अकील निवासी नागपुर उपरोक्त2. सैयद फराज निवासी नागपुर उपरोक्त

*पुलिस टीम-1-SO खानपुर रविन्द्र कुमार 2-SI नवीन सिंह चौहान3-C. विक्रम सिंह4-C. महावीर सिंह5-C. रघुनाथ सिंह पंचपाल

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *