Haldwani Haldwani inauguration and inauguration nainital Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर :उत्तराखण्ड में PM मोदी अब से थोड़ी देर में , करेंगे 17547 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास। आखिर कितनी योजनाओ का ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )हल्द्वानी। PM मोदी अबसे थोड़ी देर बाद उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में 17547 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ करते हुए सौगात देंते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा
इस दौरान पीएम 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रदेश सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। पार्टी के कई बड़े नेता हल्द्वानी पहुंच गए हैं।
17 विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,127 करोड़ लागत की 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। 
-5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना।
-4,002 करोड़ लागत की 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना।
-1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम।
-627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग।
-455 करोड़ के एम्स सेटेलाइट केंद्र।
-450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल।
-455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज।
-205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना।
-199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ एसटीपी।
-171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स।
-35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क।
-78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना।
-66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क।
– 58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग।
-54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग।
-53 करोड़ की खटीमा बाईपास।
-177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी।

इन योजनाओं करेंगे लोकार्पण
-25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर।
-284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड।
-267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड।
-233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना।
-50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना।
-50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *