( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में त्योहारों को लेकर पुलिस पैदल गश्त कर रही। लेकिन इसी दौरान रविवार की शाम को पीएसी के एक सिपाही की कार्बाइन से अचानक गोली चल गई। कार्बाइन से गोली चलने से सब इंस्पेक्टर सुदेश पाल सिंह घायल हो गए। उनके दाएं पैर में गोली लगकर आरपार हो गई।
गोली लगने के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया। सब इंस्पेक्टर सुदेश पाल सिंह की हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस के सीनियर अफसरों ने हॉस्पिटल पहंचकर घायल दरोगा का हालचाल जाना, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कार्बाइन की खुली सीलिंग
जानकारी के मुताबिक पुलिस आगमी त्योहारों को लेकर पैदल गश्त कर रही है। जिसके चलते रविवार को इज्जतनगर थाना पुलिस मिनी बाईपास के बसंत विहार से रहपुरा चौधरी के लिए पैदल गश्त को निकली थी। इस दौरान इज्जतनगर थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी भी थी । गश्त करते-करते टीम बंसत विहार-रहुपुरा पहुंची तो इस दौरान पीएसी के जवान ओंकार सिंह की कार्बाइन की सीलिंग खुलने की वजह से खड़ी-2 जमीन पर गिरी और लोड हो गई।
एसपी सिटी ने बताई पूरी घटना
पीएसी के जवान की कार्बाइन लोड होते ही गोली चल गई जो सीधे दीवान के आगे चल रहे एसएसआई सुदेश पाल सिंह के दाएं पैर में लगी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सिटी रविन्द्र सिंह ने बताया कि दल गश्त के दौरान पीएसी के जवान की कार्बाइन से गोली चल गई। उन्होंने यह भी बताया कि गोली इज्जतनगर थाने में तैनात एसएसआई के पैर में लग गई। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरोगा की हालत इलाज के बाद सामान्य है। आगे की अग्रिम कार्रवाई पुलिस जांच के बाद करेगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।