against land mafia racket big action Haridwar SIT formed in fraud case Slider SSP Haridwar States Uttarakhand worth several hundred crores

बड़ी खबर :भूमाफिया रैकेट के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की बड़ी कार्यवाही,कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी मामले SIT की गठित। आखिर क्या और क्यों ? Tap कर जाने क्या एसएसपी ने

Spread the love

 *चुन चुन कर बड़े माफियाओं की कमर तोड़ रहे हैं एसएसपी हरिद्वार

*ऑक्टागन बिल्डर्स के कई सौ करोड़ के धोखाधड़ी वाले मामले में एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में कप्तान ने गठित की S.I.T.

*रैकेट सरगना कुलदीप नन्दराजोग को महिला साथी सहित हरिद्वार पुलिस पहले ही भेज चुकी जेल। 

*650 बीघे से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ था ऑलीशान पॉश कालोनी का मायाजाल। 

*कथित बंटी-बबली सहित अन्य साझेदारों की नब्ज टटोलने को है तैयार S.I.T.

*ठगी की अनुमानित रकम कई सौ करोड़, आलीशान टाउनशिप में घर बनाने के दिखाते थे सपने। *गैंग सरगना कुलदीप के खिलाफ हैं धोखाधड़ी के 04 दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज, महिला अभियुक्ता भी है 09 मुकदमों में आरोपी। 

*सपनों की आलीशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” पर लगे हर आरोपों की होगी अब निष्पक्ष जांच। 

*काफी बड़े स्तर पर मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है हम इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करना चाहते हैं। मैंने SIT टीम को 1 महीने के अंदर जांच पूरी करने का समय दिया है। हम धोखे के शिकार हुए सभी लोगों को उचित न्याय दिलाना चाहते हैं– एसएसपी हरिद्वार

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। भूमाफिया रैकेट के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की बड़ी कार्यवाही,कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी मामले SIT  गठित की गई है। आपको बता दे कि ऑक्टागन बिल्डर्स के कई सौ करोड़ के धोखाधड़ी वाले मामले में एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में कप्तान ने  S.I.T. गठित की है। रैकेट सरगना कुलदीप नन्दराजोग को महिला साथी सहित हरिद्वार पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी  है। 650 बीघे से ज्यादा जमीन पर ऑलीशान पॉश कालोनी का मायाजाल फैला हुआ था। कथित बंटी-बबली सहित अन्य साझेदारों की नब्ज टटोलने को  S.I.T. तैयार है अब। ठगी की अनुमानित रकम कई सौ करोड़ आंकी जा रही है , आलीशान टाउनशिप में घर बनाने के  सपने दिखाते थे। गैंग सरगना कुलदीप के खिलाफ  धोखाधड़ी के 04 दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज,जबकि  महिला अभियुक्ता भी है 09 मुकदमों में आरोपी। सपनों की आलीशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” पर लगे हर आरोपों की  अब निष्पक्ष जांच होगी। वही एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि काफी बड़े स्तर पर मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है हम इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करना चाहते हैं। मैंने SIT टीम को 1 महीने के अंदर जांच पूरी करने का समय दिया है। हम धोखे के शिकार हुए सभी लोगों को उचित न्याय दिलाना चाहते हैं। 

*ऑक्टागन बिल्डर्स प्रमोटर्स धोखाधड़ी

अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से हरिद्वार की शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने के लिए कुख्यात ऑक्टागन बिल्डर्स पर हरिद्वार पुलिस की तिरछी नजर एक बड़े जनसमुदाय के लिए उम्मीद की किरण साबित हुई है।बीते माह संबंधित गैंग के लीडर कुलदीप नन्दराजोग और उसकी सहयोगी महिला अंजली त्यागी के हरिद्वार पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद अनेक व्यक्तियों द्वारा स्वयं को ठगी का शिकार बताते हुए, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल से भेंट कर, अपनी शिकायतें रखी थी। जिनमें समय-समय पर मुकदमें दर्ज किए गए थे।प्रथम दृष्टया गैंग द्वारा लोगों से कई सौ करोड रुपए की धोखाधडी किये जाने का पता चला, जिसमें बाद में और मामले सामने आने पर कई मुकदमे दर्ज हुए, इन सब मामलों की विस्तृत जांच अब SIT द्वारा की जाएगी। गैंग में लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग,अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य रहे हैं।

( Team members  )

ऑक्टागन बिल्डर प्रमोटर्स के निदेशक कुलदीप नंदराज जोग एवं अन्य साथियों द्वारा जमीन बेचने के नाम पर थाना बहादराबाद में पंजीकृत धोखाधड़ी एवं गैंगस्टर एक्ट (मु०अ०सं० 364/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत) पंजीकृत अभियोगों के 1 महीने के अंदर सफल निस्तारण हेतु एसपी क्राइम श्री अजय गणपति के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।  पूरे राज्य में चर्चित ठगी के इस बड़े मामले में लगातार मिल रही नई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा हर राज से पर्दा उठाने के लिए S.I.T. गठित की गई है। बतौर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जिले में तैनात I.P.S अजय गणपति कुम्भार के नेतृत्व में टीम ने 01 राजपत्रित अधिकारी, 01 निरीक्षक सहित कुल 11 सदस्यों को इसमें शामिल किया गया है। इस पुरे मामले पर क्या कहा एसएसपी ने ? आप खुद ही सुन ले –

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *