biggest fish till now got trapped in the net made Haridwar haridwar police main accused caught Slider smack worth more than 27 lakhs recovered States Uttarakhand

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस के बनाए जाल में फंसी अब जाकर अबतक की बड़ी मछली ,27 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद,मुख्य अभियुक्त दबोचा। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

* एसएसपीके कुशल निर्देशन में नशा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हरिद्वार पुलिस। *चांदपुर बिजनौर निवासी तस्कर अपने सगे भाई संग सुभाषनगर में किराए पर रहकर चला रहा था धंधा। 

*गोरखधंधे से अर्जित संपत्ति की कुंडली हो रही तैयार, शीघ्र होगी कड़ी कार्यवाही। 

*”एक-एक कर अवैध धंधे करने वाले गिरफ्त में आ रहे हैं, टीम अपना काम कर रही है :: एसएसपी हरिद्वार”

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह के कार्यकाल का चोला अभी भी हरिद्वार पुलिस ने ओढ़ रखा है। और किसी हद तक सही भी है। नए कप्तान के आने के बाद अपनी – अपनी कुर्सी बचाये रखने की कवायत वर्षो पुरानी है वह अनवरत चलती भी रहेगी। पार्नु नए कप्तान के तेवर भी काम नहीं है। जी हाँ ,जिसके चप्पे – चप्पे पर हरिद्वार जिले की एक एक गली -कुचा रहा हो उसकी सेना आखिर कार कैसे चुप बैठ  सकती है। आपको बता दे कि नए कप्तान इससे पहले sp सिटी के बाद एसपी देहात और तबादले के बाद पुनः एसपी देहात अर्थात लगातार तीन बार पुलिस अधीक्षक रहा चुके हो ,उनसे आखिरकार क्या बचा रहा सकता है।

फिर भी पुलसिया कार्यवाही के मद्देनज़र  कोतवाली रानीपुर थाना अंतर्गत  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार कर नशामुक्त समाज की स्थापना करने के लिए एस.एस.पी. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अधीनस्थों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश में कोतवाली रानीपुर एवं C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुभाषनगर ज्वालापुर में किराए पर रह रहे अभियुक्त को मुखबिर की सटीक सूचना पर बैरियर नं. 05 के नजदीक से दबोचते हुए तस्कर के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

पकड़ी गई स्मैक की बाजारू कीमत करीब 27 लाख होने पर पकड़े गए अभियुक्त अनुराग के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में N.D.P.S. Act के तहत मुoअoसंo 438/23 धारा — 8/21 दर्ज किया गया। समाज में नौजवानों की नसों में जहर घोलने वाले इस कारोबार में अभियुक्त अनुराग का साथ दे रहे उसके भाई की भी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस बड़े कार्य के लिए News 1 Hindustan टीम की तरफ से भी रानीपुर कोतवाली पुलिस साधुवाद की पात्र है और शुभकामना प्रेसित करता है। 

*अभियुक्त का विवरण-1- अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर*बरामदगी-कुल 272 ग्राम अवैध स्मैक*पुलिस टीम-1- SHO रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट2- SSI नितिन चौहान3- SI अर्जुन कुमार4- का0 अजय कुमार5- का0 दीप गौड6- का0 विवेक गुसांई*सी0आई0यू0 टीम-1- SI रणजीत सिंह2- ASI सुन्दरलाल3- HC मनोज4- C वसीम

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *