( सुनील तनेज़ा )
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार ( आज ) को एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने नए भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को सम्मानित भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सर्व-धर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए और विभिन्न लोगों से मुलाकात की।

पूजन शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह पूजा में शामिल हुए।इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया। पीएम ने कार्यक्रम के दौरान सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया। इसी के साथ नए संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को भी उनके द्वारा सम्मानित किया गया।

पीएम मोदी उद्घाटन के दौरान धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए। उद्घाटन के दौरान अलग-अलग धर्मों की प्रार्थना भी वहां पर की गई। पुजारी, मौलवी, पादरी ने अपने-अपने धर्मों के अनुसार प्रार्थना की। हालांकि उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर कई विपक्षी दलों के द्वारा बहिष्कार का ऐलान किया गया। विपक्षी दलों का कहना था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए।

नया संसद भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है: पीएम मोदी
नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।
विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं, विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं है। विपक्ष की मौजूदगी के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता।

राजद के ट्वीट पर हुआ विवाद
राजद ने नए संसद भवन की ताबूत के साथ तस्वीर ट्वीट की, जिससे विवाद पैदा हो गया है। भाजपा ने कहा कि 2024 में जनता राजद को इसी ताबूत में गाड़ देगी।
पंडित नेहरू को सबसे पहले सौंपा गया सेंगोल
सेंगोल को सबसे पहले अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तातंरण के प्रतीक के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू को सौंपा गया था। नए भवन के इस उद्घाटन मौके पर संसद के दोनों ही सदनों के सदस्यों के साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
धोती-कुर्ता पहने नजर आए पीएम मोदी
पीएम मोदी नएसंसद के उद्घाटन मौके पर धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नए संसद भवन में पुष्पांजलि अर्पित की।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।