( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
जयपुर। पार्क में रात के समय प्राइवेट टाइम बीता रहे कपिल के साथ बड़ी घटना घटित हुई है। पूरी रात पुलिस आरोपियों को तलाश करती रही, लेकिन आरोपियों के बारे में एक सुराग तक पुलिस के हाथ नहीं लगा । जिन जगहों पर सीसीटीवी फुटेज देखने का दावा किया गया ,बाद में पता चला कि उन जगहों पर रात के अंधेरे के कारण फुटेज में कुछ भी नहीं दिख सका। यह पूरी घटना जयपुर के सांगानेर थाना इलाके की है ।
बॉयफ्रेंड के सामने उतारे गर्लफ्रेंड के कपड़े और…
सांगानेर थाना क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट के पास एक पार्क में दीवार के नजदीक बैठे लड़का और लड़की के साथ यह पूरी घटना हुई है । पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की रात करीब 10:00 बजे पार्क में बैठे थे। इसी दौरान तीन लड़के वहां आए । उन्होंने बदतमीजी करना शुरू कर दिया। जब लड़के ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की उनमें से एक ने लड़की को खींच लिया और उसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश की। लड़की के चीखने चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए।
कपल ने सुनाई कहानी तो पुलिस के उड़ गए होश
जब लड़के ने जोर-जोर से चीखना शुरू किया तो तीनों बदमाशों ने लड़के के साथ मारपीट की। उसका परस, मोबाइल और बाइक की चाबी लूट कर तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए । लड़की और लड़का जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस भी सन्न रह गई । बाद में तीन थानों की पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च शुरू की लेकिन आरोपियों का कुछ सुराग नहीं लग सका। अब पुलिस ने पीड़ित लड़का और लड़की का मेडिकल कराया है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए अन्य तरीकों से पड़ताल शुरू कर दी है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।