accused arrested Active criminals of Ghorasahan gang nainital Slider States two honest accused Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड में यहाँ 01 लाख 50 हजार रू0 के दो ईमानी अभियुक्तों सहित घोड़ासहन गैंग के सक्रिय अपराधी को यहाँ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार। आखिर कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नैनीताल। प्रसिद्ध इनामी गैंग  घोड़ासहन गैंग के एक लाख के इनामी अभियुक्त सहित 50 हज़ार के इनामी अभियुक्त को SSP नैनीताल द्वारा गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इनमे से 01 लाख का अपराधी को नैनीताल पुलिस ने गोरखपुए से और दूसरा ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अब आइये आपको दोनों ही अभियुक्तों की अलग – अलग डिटेल देते है। आखिर क्या रही है इनकी गतिविधि –

पहली घटना  

उधमसिंहनगर से किया गिरफ्तारघटना का संक्षिप्त विवरण-

गत 2 नवंबर को राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिस संबंध में थाना कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 न0 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उक्त घटित  घटना  में  पूर्व में  पुलिस द्वारा अभि0 मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा सह अभियुक्त रमन कपूर उर्फ जम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभौज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर जो फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस द्वारा 50000/- रू0 के ईनाम घोषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी करनी शेष थी ।

*पुलिस कार्य़वाही –

 पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा समस्त जनपदों में लगातार चलाये जा रहे फरार बदमाशों की गिरफ्तारी करने हेतु अभियान के तहत एस0एस0पी0 नैनीताल पंकज भट्टद्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं । डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,  भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम अथक प्रयाशों से फरार चल रहे 50 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त रमन कपूर उर्फ जम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभौज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर को पन्तनगर से 100 मीटर दूर दिनेशपुर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
*आपराधिक इतिहास –

1- FIR NO -87/2021 धारा 506 भादवि – कोतवाली हल्द्वानी*2-* FIR NO- 140/2021 धारा 452/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी*3-* FIR NO-365/2021 धारा 506/387 भदावि कोतवाली हल्द्वानी*4-* FIR NO-579/2022 धारा 195ए /506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी*5-* FIR NO- 583/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

*पुलिस टीम –

1.   हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी2.   नन्दन सिंह रावत – थानाध्यक्ष कालाढूंगी3.  महेन्द्र प्रसाद – व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी4.  कानि0 शेखर मल्होत्रा – थाना कालाढूंगी 5.  कानि0 कुन्दन कठायत – एसओजी6.  कानि0 रविन्द्र लाडी- कालाढूंगी7.  कानि0 अशोक रावत -एसओजी

दूसरी घटना 

01 लाख का ईनामी घोड़ासहन गैंग के सक्रिय अपराधी को नैनीताल पुलिस ने गोरखपुर उ0प्र0 से किया गिरफ्तार।* लगातार कई वर्षों से उत्तराखण्ड पुलिस को दे रहा था चकमा

*संक्षिप्त विवरण – 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा  राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है । आदेश के क्रम में *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर ईनामी राशि घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।ईनामी अपराधी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन उर्फ कयामुद्दीन निवासी घोड़ासहन के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड स्तर से 01 लाख रू0 का ईनाम घोषित किया गया तथा जिला जज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी नैनीताल द्वारा फौजवाद सं0 3894/19 संबंधित मु0अ0सं0- 43/2018 धारा 457/380/411 भादवि बनाम बनाम रियाज में मा0न्याया0 के आदेशानुसार वारण्ट भी जारी किया गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ समेत अन्य जनपदों की टीमें भी लगातार तलाश में थी । 
अभि0 रियाज उपरोक्त को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से कल दि0 04/01/2023 को गोरखपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया । 

 *कार्यप्रणाली-

अभियुक्त घोडासहन गैंग का सदस्य है अभियुक्त द्वारा वर्ष 2018 में अपने अन्य सदस्यों के साथ  हल्द्वानी के विश्वशनीय शोरूम  का ताला तोड़कर शटर उठाकर करोडों की मोबाईल चोरी  की घटना को अन्जाम दिया गया था ।

*पूछताछ – 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं अपना नाम व आईडी बदलकर गोरखपुर उ0प्र0 में कबाड का काम करता था उससे पहले नेपाल में रहता था  नेपाल से जब कभी घर आना होता था तो  5-6 महिने में एक रात के लिए ही छुप – छुपकर अपने घर घोड़ासहन आता था । अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर सहित अन्य राज्यों में 30 से 35 अभियोग पंजीकृत है जिस संबंध में पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।अभि0 कई वर्षों से एसटीएफ की रडार में था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद नैनीताल पुलिस की एसओजी समेत अन्य जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर की भी  पुलिस टीमे सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी ।

*पुलिस टीम –1.    राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल2.    उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल3.   हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला4.   हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव5.  कानि0 अनिल गिरी – एसओजी6.  कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी7. कानि0 भानू प्रताप – एसओजी

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *