* समाज को खोखला कर रहा है अपराध:- ललित मिगलानी
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जैसा कि हम देख रहे है कि आज कल अपराधों का ग्राफ एका एक बढ़ रहा है। चाहे वो साइबर अपराध हो या फिर अन्य कोई इसका समाज मे क्या असर हो रहा है। इन्ही बातो से चिंतित होकर हाई कोर्ट के अधिवक्ता एम भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने News 1 Hindustan को बताया कि समाज मे अपराधों का बढ़ना चिंता का विषय है और उससे भी बड़ी चिंता का विषय अपराधों में युवाओं की अधिक भागीदारी जिस कारण सामज खोखला हो रहा है। जिनके कंधो पर समाज का भविष्य निर्धारित है। वो ही अपराध की ओर आकर्षित हो रहे है। हर व्यक्ति को अब जिमेदारी लेनी होगी और युवाओं को अपराध से दूर रखना होगा और कानून के पहलू से अवगत भी कराना होगा। हम सबको सामूहिक जिमेदारी लेकर एक जुट होकर ये कदम उठाने होंगे। मिगलानी ने भारत सरकार द्वारा संचालित अग्निवीर स्कीम का स्वागत किया और कहा ये युवाओं में अनुशासन लाने एम उनके भविष्य को सुरक्षित एम सवारने के लिये सरकार का उत्तम प्रयास है। इस मे कोई राजनीति नही होनी चाहिये।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।