( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ पर प्रदर्शित की गई उत्तराखंड की मानसखण्ड झांकी को देश में प्रथम स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य की झांकी को राज्य गठन के उपरांत पहली बार देश मे प्रथम स्थान प्राप्त होना पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव के क्षण है।

टीम लीडर और संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इस झांकी में उत्तराखंड राज्य से टीम लीडर के रूप में अपने कर्तव्यों को निर्वाह करने का अवसर मिला। झांकी को प्रथम स्थान मिलना उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व की बात है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।