( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। नकहा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्रसारित हुई। आनन-फानन में गोरखपुर रेल प्रशासन ने क्विक रिस्पांस टीम और एक्सीडेंट रिलीफ टीम को मौके पर रवाना किया लेकिन बाद में मालूम हुआ कि यह सीनियर डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर शेख रहमान द्वारा कराया गया मॉक ड्रिल था।

लखनऊ से आए सीनियर डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर शेख रहमान द्वारा रेलवे की पुख्ता इंतजामों को खंगालने के लिए नकहा रेलवे स्टेशन पर एक मॉक ड्रिल कराई गई।उन्होंने नकहा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्रसारित कराई साथ ही बताया गया कि 12 से 13 यात्री इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं।

फिर क्या था गोरखपुर रेल प्रशासन ने तत्काल SPARMV की टीम घटनास्थल पर रवाना किया। इसके बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) को घटनास्थल पर रवाना किया गया साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुला लिया गया।यह सभी कार्रवाई तयशुदा वक्त के तहत पूरी की गई।मौके पर पहुंची टीम को जब हकीकत की जानकारी हुई तो उन्होंने राहत की सांस ली।मौके पर पहुंची राहत टीम ने उन सभी जरूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जो दुर्घटना के बाद दी जाती है।

यात्रियों को सकुशल ट्रेन की बोगी से निकालना, उनका प्राथमिक उपचार करना और तत्काल एंबुलेंस से उन्हें चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल रवाना करने का काम किया गया। दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक को आवागमन के लिए कुछ ही घंटों में सुचारू बना दिया गया।

इस दौरान सीनियर डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर शेख रहमान पूरी कार्रवाई पर अपनी निगाह बनाए रखें। उन्होंने इस कार्रवाई के बाद संतुष्टि जारी करते हुए कहा कि उनके द्वारा कराए गए मॉक ड्रिल में गोरखपुर रेल प्रशासन पास हुआ है।वह इस पूरी कार्रवाई पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हैं। उन्होंने कहा कि जो थोड़ी बहुत कमियां थी।

उसको पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।रेल प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की इस कार्यवाही को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे।लोगों को लगा कि वास्तव में कोई एक्सीडेंट हो गया है लेकिन जब उन्हें हकीकत का पता चला तो सभी ने राहत की सांस ली।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।