( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले ही पुलिस ने बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर की सीमाएं सील कर दी हैं। दोनों बॉर्डरों पर सशस्त्र पुलिस लगा दी गई है। बाहरी लोगों से पूछताछ, सत्यापन और सघन तलाशी के बाद ही पुलिस उन्हें आने दिया जा रहा है। 28 सितंबर को मतगणना पूरी होने तक ऐसे ही चलेगा।
हरिद्वार जिले में 17 महीने बाद ये चुनाव अब हो रहे हैं। यहां 26 सितंबर में मतदान व 28 को मतगणना होगी। लक्सर की सीमा बालावाली में बिजनौर तथा बढ़ीवाला में मुजफ्फरनगर जिले से सटी है। सीमापार से शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के दिन से ही बॉर्डर पर चौकन्नी है।

इधर, पुलिस को इनपुट मिला था कि सीमापार के जरायमपेशा मतदान और मतगणना में खलल डालने की तैयारी कर रहे हैं। एसओ खानपुर अरविंद रतूड़ी ने बताया कि दोनों बॉर्डरों पर सामान्य से पांच गुना पुलिस लगा दी गई है। यूपी की तरफ से आने वाले हर व्यक्ति से सीमा पर पूछताछ और सत्यापन कर उसका पूरा डाटा दर्ज किया जा रहा है।
सारे छोटे बड़े वाहनों की सघन तलाशी हो रही है। सीओ लक्सर हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था है। इन जनपदों से आने वाले दूसरे चोर रास्तों पर भी गश्ती पिकेट लगाई गई है। बताया कि 28 सितंबर को मतगणना पूरी होने तक निगरानी जारी रखी जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।