Crime Dehradun Slider States STF,Uttrakhand Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की देशभर में धरपकड़ जारी,15 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार। आखिर क्या है मामला ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस द्वारा बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बन 15 लाख रुपये की  धोखाधड़ी* करने वाले गिरोह के *02 सदस्यो* को *गुजरात राज्य* से  गिरफ्तार किया है। वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा विभिन्न आँनलाईन सर्च इंजन पर फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर फर्जी वैबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन सामान बेचने के नाम पर करोडो रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।  इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें श्रीमति अन्जू केन पत्नि बृजेश केन निवासी लेन नं0 13 एकता विहार *सहस्त्रधारा रोड देहरादून* के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा *PNB  कस्टमर केयर अधिकारी* बताकर शिकायतकर्ता को ऑनलाईन लिंक भेजकर बैंक खाते से *लगभग 15 लाख रुपये की धोखाधडी* किये जाने की शिकायत के  आधार  पर  साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 34/21 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक पंकज पोखरियाल  के सुपुर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो अभियुक्तो द्वारा उक्त धनराशि  गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली आदि स्थानों में आहरित होना प्रकाश में आया। अभियुक्तो द्वारा फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बरों का प्रयोग कर अपराध कारित किया गया । प्रकरण में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में टीम गठित कर गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यो हेतु रवाना की गयी थी । जिनके द्वारा उक्त धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के *02 सदस्यो* 1. ठाकुर जी शैलेश जी पुत्र चमनजी निवासी रुगनाथपुर, हारिज, पाटन गुजरात  व 2. ठाकुर दयमाजी उर्फ दयाजी पुत्र बाबूजी निवासी बड़गाम जनपद पालमपुर गुजरात को हारिज, पाटन गुजरात राज्य से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो का स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर उत्तराखण्ड लाया जा रहा है।   अभियुक्तगणो से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त खाते खुलवाकर आगे गिरोह के अन्य सदस्यो को भेजता था जिसके *वह 2000 रुपये लेता था तथा OTP बताने के 500 से 1000/- रुपये प्राप्त करता था* इसके अतिरिक्त *दूसरा अन्य अभियुक्त खाताधारक है जिसे भी खाते मे हुये लेनदेन का कमीशन प्राप्त होता था*। अभियुक्तगणो से 02 मोबाइल फोन व 03 सिम कार्ड बरामद हुये है जिनमें अभियोग से सम्बन्धित Payment Detail, एवं महत्वपूर्ण Chating मौजूद है ।

*अपराध का तरीका*- 

अभियुक्तगण आम जनता से ठगी करने हेतु विभिन्न कम्पनियों/बैंक आदि के फर्जी कस्टमर केयर नम्बर को गूगल प्लेटफार्म पर प्रसारित कर आम जनता को  झांसे में लेकर विभिन्न कम्पनियों/बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी/कर्मचारी बनकर समस्या के समाधान हेतु लिंक भेजकर/एप डाउनलोड कराकर बैंक/एटीएम डिटेल प्राप्त कर ठगी का शिकार बनाते हैं।  

*गिरफ्तार अभियुक्त*-

1- ठाकुर जी शैलेश जी पुत्र चमनजी निवासी रुगनाथपुर, हारिज, पाटन गुजरात ।2- ठाकुर दयमाजी उर्फ दयाजी पुत्र बाबूजी निवासी बड़गाम जनपद पालमपुर गुजरात । 

बरामदगीः-

1- मोबाइल फोन-02 (घटना में प्रयुक्त) 2- सिम कार्ड- 03 (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम-

1- निरीक्षक पंकज पोखरियाल 

2- उ0नि0 राजीव सेमवाल

3- हे0कानि0प्रो0 सुरेश कुमार

4-  एसटीएफ टीम उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड अजय कुमार सिंह ने  द्वारा जनता से अपील की है कि कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें । किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support, Alpmix, Quick Solution, Team Viewer आदि Remote Access app डाउनलोड न करें । कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को सम्पर्क करें, व कोई भी आर्थिक साईबर अपराध होने पर तत्काल साईबर हैल्पलाईन नम्बर 155260 पर सम्पर्क करें।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *