DM Haridwar Haridwar Slider States strict order Two days district alert by Meteorological Department Uttarakhand while maintaining readiness, caution, security and traffic control should be exercised

बड़ी खबर : मौसम विभाग द्वारा दो दिन का जिले अलर्ट ,DM हरिद्वार का सख्त आदेश , तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये,और भी बहुत कुछ। आखिर क्या और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने अवगत कराया है कि मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त,2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान में दिनांक 23 से 24 अगस्त,2023 तक के लिये जनपद हेतु रेड अलर्ट जारी करने तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना के मद्देनजर जनपद अन्तर्गत सम्भावित आपातकालीन स्थिति/आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देश दिये हैं कि-प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें, आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे, समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे, समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के दूरभाष नम्बर- 01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800,7900224224, 9068688840 पर तत्काल दर्ज करायेगें, इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे, इस अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें तथा नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कल्वटों के अवरोधों को दूर किया जाये।


जिलाधिकारी ने भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *