( नवीन कुमार )
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आने के पश्चात् हरिद्वार पुलिस में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है। जी हाँ, शायद आपको विश्वास न हो पर है यह सच्चाई। आप सभी आकड़ो पर नज़र डाले तो देखेंगे कि अभी तक कितने गुड वर्क हुए है। क्या सभी थानाध्यक्ष किसी उचित अपने मुखिया के आने का इंतज़ार कर रहे थे क्या ? चलिए इसको छोड़िये ,चर्चा करते है। आज क्या हुआ है। थाना झबरेड़ा में दर्ज मु0अ0सं0 802/22 धारा 379 भादवि में खोजबीन कर रही पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के आधार पर दो वाहन चोरों शाहिद पुत्र लतीफ लतीफ निवासी ग्राम सबरीपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर व साहिब पुत्र अब्दुल रहीम निवासी सिकरोढा थाना भगवानपुर को दबोचते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद की। तमाम खबरों को आप भी पढ़ रहे है और समझ भी रहे है। आप अंदाज़ा लगाए कि एसएसपी के रूप में अजय सिंह के आने के बाद अभी तक कितने गुड वर्क हुए है। यदि आप नहीं सोच पाएंगे तो हम आपको जल्द ही उन सभी के बारे में बताएँगे। फ़िलहाल इस खबर का आप सभी आनंद ले।
पुलिस टीम
1.उ0नि0 नरेंद्र सिंह रावत2.का0 582 नीरज थापा2.का0 1295 मोहित खंतवाल

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।