3 killed in a painful accident from the flyover Lucknow one seriously injured Slider States Uncontrollable SUV fell 30 feet Uttar Pardesh

बड़ी खबर : फ्लाईओवर से 30 फीट निचे गिरी बेकाबू SUV ,दर्दनाक हादसे में 3 की मौत एक गंभीर रूप से घायल। आखिर कहा और कैसे ,कब ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात 12.30 बजे के आसपास भीषण सड़क हादसा हो गया। पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी समारोह से आ रहे थे वापस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी युवक अयोध्या से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। DCP उत्तरी सैय्यद कासिम आब्दी जानकारी देते हुए बताया कि एसयूवी से 4 युवक अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की ओर फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। फिर घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया।
घायल युवक का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
DCP ने बताया कि एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि मृतकों की पहचान हादसे में इंदिरानगर निवासी प्रियांशु, निशातगंज निवासी अमित डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार के तौर पर हुई है। सभी युवक लखनऊ के रहने वाले हैं। DCP ने बताया कि कि घायल और मृतकों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हालांकि हादसे के दौरान गाड़ी कौन चला रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घायल हर्ष के होश में आने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। बता दें कि सभी को गाड़ी से बाहर निकालने में पुलिस को करीब आधे घंटे का समय लगा।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *