Lucknow Slider States Train Uttar Pardesh

बड़ी खबर : यूपी वाले कृपया ध्यान दे ; मुंबई – पुणे सहित इन बड़े शहरो का सफर हुआ कठिन ,इस महीने कई ट्रेने हुई रद्द। आखिर क्यों और कौन – कौन ? Tap कर देखे लिस्ट 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ। नए साल के आगमन में महज कुछ दिन शेष रह गए है ,ऐसे में सभी लोग अपने – अपने बजट के हिसाब से घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे होंगे। नए साल के मौके पर कोई बड़े शहरों से अपने गांव लौटने की प्लानिंग में है तो कोई मुंबई-पुणे समेत बड़े शहरों में जाकर नया साल सेलिब्रेट करना चाहता होगा।  अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं आने वाले दिनों में ट्रेन का सफर प्लान कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले ट्रेनों के लेटेस्ट शेड्यूल के बारे में जानना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से चलने या गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया गया है या फिर उनके रूट बदल दिए गए हैं।  यही वजह है कि लखनऊ-गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से मुंबई समेत दक्षिण भारत की यात्रा पर जाने वाले लोगों या फिर इन जगहों से यूपी आने वाले लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 
दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में सिंगल लाइन की डबलिंग कर रहा है।  यह डबलिंग झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड में नानखास-मोठ-एरच रोड स्टेशनों के बीच हो रही है।  इस वजह से 12 से 21 दिसंबर के बीच 12 ट्रेनों को रद्द और 10 ट्रेनों कों डायवर्ट किया किया गया है।  प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग काम के बाद ही इन ट्रेनों को पहले की तरह चलाया जाएगा।  तो चलिए जानते हैं कि किन-किन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कितनों को डायवर्ट किया गया है।

( प्रतीकात्मक फोटो )


लखनऊ से चलने वाली या यूपी के जिलों से गुजरने वाली रद्द की गईं ट्रेनों की लिस्ट
– गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 और 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16 और 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 17 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 20 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
– गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग
– गाड़ी संख्या 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 14, 18 व 21 दिसंबर को बदले मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
– गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 12 और 19 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से डायवर्ट होंगी।
– गाड़ी संख्या 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 11-14, 18 और 21 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 13, 16 और 20 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर-वाराणसी जंक्शन एक्सप्रेस 16 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 12943 वलसाड़- कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 15 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20 और 21 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 12944 कानपुर सेंट्रल-वलसाड़ एक्सप्रेस 17 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 22 दिसंबर को
– गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 21 दिसंबर को बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी.
– गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 दिसंबर को डायवर्ट होकर वाया-झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर लास्ट स्टेशन पहुंचेंगी.
– गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 16 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन स्टेशन होकर लास्ट स्टेशन पहुंचेंगी। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *