( नवीन कुमार )
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरूआती जाँच में आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकीय है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को पुलिस को सतीकुंड कालोनी में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली खबर लगी। एसएसआई के अनुसार जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजनों ने शव फंदे से नीचे उतार लिया था। मृतक की पहचान विष्णुदत्त शर्मा 22 वर्ष पुत्र रामदत्त शर्मा के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि डीफार्मा की पढ़ाई कर चुका युवक जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तब परिजनों ने कमरे में झांककर देखा तो वह दुपट्टे के फंदे के सहारे झूल रहा था। परिजन ने कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर जब तक उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के पिता का देहात क्षेत्र में क्लीनिक बताया जा रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।