( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। बिहरी में बद्रीनाथ हाइवे पर आज सुबह लगभग 11 बजे के आसपास दर्दनाक हादसा हुआ है। टैम्पो ट्रैवलर और बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पीपलकोटी से चमोली की तरफ आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे में मरने वालो में दोनों बाइक सवार पुलिसकर्मी बताये जा रहे है। जबकि तीसरा स्थानीय निवासी है।
टेम्पो के नीचे कुचलकर हुई मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों टेम्पो के नीचे कुचल गए और स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy




