( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम गांही के पास रिठुआखोर मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने रविवार लगभग 12.00 बजे एक किन्नर को तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा । घायल किन्नर की पहचान सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम भीमापार निवासी तानिया 33 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तनिया अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से गांही रिठुआखोर रोड़ पर लोगों के घरों से नेग वसूलने का कार्य कर रहीं थी। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लेकर दौड़ा लिया और उस पर गोली चला दी गोली उसकी पीठ के ऊपरी हिस्से कंधे में जा लगी । गोली लगने के बाद किन्नर सड़क पर गिर कर तड़पने लगी। बाक़ी साथी रोते हुए सभी राहगीरों से मदद की गुहार लगाने लगे । मौका पाकर बाइक सवार बदमाश कट्टा लहराते हुए पटना पुल की तरह भाग निकले। सूचना पर पहुंची घघसरा पुलिस घायल किन्नर को जिला अस्पताल गोरखपुर भेजवा दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ कैंपियरगंज छानबीन में जुटे हुए है । किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता है। कई बार दोनों गुट आमने -सामने आ गएं हैं । उक्त संदर्भ में एस पी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि -घायल किन्नर तानिया ने दूसरे गुट पर घटना को अंजाम देने की बात बताई है । फिरहाल पुलिस कई बिंदुओं को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है । अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।