( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुड़की। रुड़की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के इमली रोड पंचायती धर्मशाला की पीछे स्थित अलोक जिंदल की दुकान / गोदाम में रखे पटाखो में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई है। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। विस्फोट के कारण 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 03 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। 02 घायलों को इलाज हेतु देहरादून रेफर किया गया है। जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित विनय अस्पताल में चल रहा है।

फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए रुड़की पहुंची
घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए रुड़की पहुंच गई है।
बेसमेंट में पटाखे बनाने का काम कर रहे थे पांच मजदूर
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। उस समय बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। तभी चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और आग विकराल हो गई।

दोनों घायलोंं का कोरोनेशन में चल रहा इलाज
पुलिस ने 3 घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित विनय अस्पताल में चल रहा है।
गोदाम के मालिक की तबीयत हुई खराब
घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
मृतकों के नाम:
-अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची मौहल्ला, उम्र 15 साल
-अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल
-अज्ञात
घायलों के नाम:
-सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी रामनगर, उम्र 23 साल
-नीरज, निवासी ढंडेरा, उम्र 22 साल
– आयुष ( रुड़की में इलाज चल रहा है )

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।