( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। सन् 2022 ई०(शक् संवत् 1943-44) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-823/xxxi(15) G / 21-74 (सा०)/2016, दिनांक 02 दिसम्बर, 2021 के द्वारा अनुलग्नक-2 के क्रमांक-4 पर अंकित गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 28 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उत्तराखण्ड सचिवालय / विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू हैं, पर यह अवकाश लागू नही होगा ।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।