*वाहन को किया सीज, पुलिस एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने हुडदंगबाजों को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, हाथ जोड़ते आए नजर आरोपी युवक,वाहन तेजी से चलाकर हुडदंग करने व सड़क पर कांचकी बोतल फोड़ने का आरोप है ।
एसपी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि समय करीब 1.45 बजे चीला की तरफ से एक कार बहुत तेजी से चौकी चंडीघाट की तरफ आई जिसमे चालक के साथ बैठे व्यक्ति द्वारा हुडदंग मचाते हुए चलती गाड़ी से कांच की बॉटल को जानबूझकर सड़क पर पटक कर तोड़ा गया व हो-हल्ला मचाते हुए सिटी की तरफ अपने वाहन को भगा दिया। वायरलेस के माध्यम से सूचना फ्लैश करने के कुछ समय के भीतर ही वाहन उपरोक्त को सिटी क्षेत्र में पकड़ लिया गया व वाहन को चालक तथा उसमे बैठे व्यक्ति सहित चौकी चंडीघाट लाया गया। पकड़े जाने पर दोनो व्यक्तियों ने माफी मांगते हुए गलती की पुनरावृत्ति न करने की कसम खाईl उन्होंने बताया कि वैध कागजात न दिखा पाने पर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया तथा सड़क पर बोतल फोड़ने वाले चालक के साथी का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर भविष्य में ऐसा न करने कि कड़ी हिदायत दी गई।

*सीज वाहन-DL-4-AF-7127
*आरोपी युवक-1- निश्चय पुत्र कमलकांत निवासी फूटवाल ग्राउंड कनखल (चालक)2- अनमोल पुत्र राजेश निवासी चाबरी बाजार दिल्ली

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।