( सुनील तनेज़ा )
गोरखपुर । अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांक डीजी-चार-101 (106)2023/2991, दिनांक 23-09-2023 के प्रस्तर-2 (2) में दिये गये निर्देशों के अनुसार परिक्षेत्र के जनपदों से प्राप्त नामांकन के आधार पर जनपदों में नियुक्त ऐसे निरीक्षक ना०पु० जो कट आफ डेट दिनांक 31-05-2024 तक विगत 04 वर्षो में से 03 वर्ष की अवधि पूर्ण कर रहे है उन्हें तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपद (कालम-07) में एतद्द्वारा स्थानान्तरित किया जाता है । यह आदेश परिक्षेत्रीय स्थापना बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के पश्चात् निर्गत किये जा रहे है। के मद्देनज़र IG रेंज गोरखपुर ने 53 निरीक्षकों के तबादले किए है। किसको कहा से कहा भेजा गया है ? आप खुद ही देख ले लिस्ट –


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।