( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में देर रात भूकंप के दो बार झटके महसूस किये गए।रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 थी। भूकंप का पहला झटका रात्रि 12:23 पर 3.2 तीव्रता के साथ एवं दूसरा झटका रात्रि 2:02 पर 3.8 तीव्रता के साथ महसूस किया गया।
जनपद टिहरी सहित राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली एवं पौड़ी में भी देर रात भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए हैं ।
कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं
आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक भूकंप का केंद्र टिहरी में बताया गया है। जाे कि जमीन से करीब दस किमी नीचे था। वहीं उत्तरकाशी और टिहरी जिले में कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं इससे पहले 24 सितंबर को भी पिथौरागढ़ में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता भी 3.8 थी। यह भूकंप पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, मदकोट, नाचनी, बंगापानी, डीडीहाट, कनालीछीना सहित विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया था।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।
