( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा एक इंस्पेक्टर हुए तीन दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। किसको कहा से कहा भेजा गया है ? आप खुद ही पढ़ ले –
• निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया- पुलिस लाईन पौड़ी से प्रभारी साईबर सैल कोटद्वार
• उपनिरीक्षक ना0पु0 अमरजीत- पुलिस लाईन पौड़ी से- प्रभारी डीसीआरबी/रिटसैल पुलिस कार्यालय।
• उपनिरीक्षक ना0पु0 मुकेश गैरोला- पीआरओ0/प्रभारी सीएम हेल्प लाईन/सोशल मीडिया सैल/ सीसीटीएनएस/कोविड सैल/ पुलिस यूनिट/ डिफेन्स हैल्प डेस्क/ एसआईटी0 छात्रवृति के अतिरिक्त शिकायत प्रकोष्ठ/ सम्मन सैल/ सूचना प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी।
• उनिरीक्षक ना0पु0 पुष्पेन्द्र सिंह पुलिस लाईन पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।