
( नवीन कुमार )
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि बनाए जाने के उदेश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान 201 ग्राम अवैद्य स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
CCR स्थित एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के डाउन एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह बताया कि उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डा. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी थानों / सीआईयू व ADTE को अवैध नशा की आवाजाही/बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि ASP/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर रेखा यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनको कुछ सादे पत्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई। इसी के फलस्वरूप थाना श्यामपुर पुलिस टीम व एसओजी टीम व एडीटीएफ द्वारा सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए चंडीघाट निर्माणाधीन पुल के नीचे चैकिंग के दौरान अभियुक्त को 201 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले वर्ष 2021 में भी स्मैक के तस्करी में थाना क्लेमेमटाउन देहरादून से जेल जा चुका है। स्मैक के सम्बंध में पूछा तो बरेली से लाना और देहरादून ले जाकर बेचना बनाया सघनता से पूछताछ की जा रही है बरामद स्मैक के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
कलीम पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम मोहल्ला पत्थरों वाला कुवां थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उम्र 27 वर्ष
अपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 2/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना क्लेमेटाउन जनपद देहरादून। बरामद माल
201 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम1. विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष श्यामपुर2. चरण सिंह चौहान चौकी प्रभारी चंडीघाट3- का०धर्मेंद्र4- का० श्रीकांत5-का0 मनोज6- का गजेन्द्र तोमर
CIU टीम……..1. उ0नि0 रणजीत तोमर2. हे0का0 सुन्दर3. का0 वसीम4. का0 नरेन्द्र5. का0 मनोज6. का० हरवीर7. का0 दीपक चौधरी एडीटीएफ हरिद्वार


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।