( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लक्सर / रूड़की। हरिद्वार स्थित लक्सर की उपजिलाधिकारी ( SDM ) संगीता कनौजिया का सरकारी वाहन मंगलवार सुबह सोलानी पुल के पास बड़े कैंटर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार टक्कर से एसडीएम का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एसडीएम का वाहन चालक गोविंद (30) निवासी झबीरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि एसडीएम भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

उनको रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां डाक्टर उनकी जाँच में जुट गए है वही जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय भी सुचना मिलते ही रूड़की अस्पताल पहुंच गए है। दुर्घटना का जिम्मेदार वाहन का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। लक्सर और मंगलौर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।