( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। राजधानी देहरादून के एसएसपी /DIG दलीप सिंह कुंवर ने 09 दरोगाओं के तबादले पर रोक लगा दी है।
आपको बता दे कि इन दरोगाओं को आईजी गढ़वाल की ओर से 31 मार्च तक रिलीव करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, एसएसपी / डीआईजी ने दरोगाओं की कमी का हवाला देते हुए नए दरोगा आने तक रिलीव करने से मना कर दिया।
आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बीते सोमवार को 15 दरोगाओं को 31 मार्च तक नए जिले में ड्यूटी ज्वाइन के निर्देश जारी किए थे। इसमें देहरादून में तैनात नौ दरोगा भी शामिल हैं। उन्होंने एसएसपी से 31 मार्च तक इन दराेगाओं को रिलीव करने के निर्देश दिए थे। जिनका तबादला हुआ था, उनमें भुवन पुजारी को देहरादून से पौड़ी, जगत सिंह को देहरादून से उत्तरकाशी, सयद्दुल बहार को देहरादून से पौड़ी, अनीता को देहरादून से पौड़ी, पंकज कुमार को देहरादून से चमोली, नरेंद्र पुरी को देहरादून से चमोली, किशन देवरानी को देहरादून से चमोली, मोहम्मद यासीन को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, दर्शन प्रसाद काला को देहरादून से टिहरी गढ़वाल भेजा गया है।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।