( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लक्सर। अक्सर ही सुर्खियों में विभिन्न कारणों से रहने वाले उत्तराखंड के स्टिंग फेम खानपुर विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।विधायक ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने की बात कही विधायक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी
लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए खानपुर विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें व उनके परिजनों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसका आरोप उन्होंने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति पर लगाया है, साथ ही उमेश कुमार का कहना है कि इससे पूर्व भी उन्हें कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

उन्होंने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वही सीओ लक्सर मनोज कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मुकदमा कायम कर लिया गया है। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।