( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। हरिद्वार में दशहरा पर्व को देखते हुए तरीफिक पुलिस में शहर में यातायात डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की है। जिससे कि किसी को किसी प्रकार की अवव्स्था का सामना ना करना पड़े। आप भी यदि दशहरा देखने के लिए निकल रहे है तो पहले जाने कि कहा से कहा शहर में रुत डायवर्ट है और आपको कहा से जाना है और पार्किंग की व्यवस्था कहा है। जिससे कि आपको किसी प्रकार की दिक्क्त ना हो। ट्रैफिक निरीक्षक विकास पुंडीर की अनुसार –
1-सेक्टर 4 बीएचएल में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर 4 से सिविल अनुरक्षण सेक्टर 3 से स्वर्ण जयंती पार्क होते हुए भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड की तरफ जाएगा।
2- रानीपुर मोड़ तथा भगत सिंह चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बाय बांए सिविल अनुरक्षण सेक्टर 3 से सेक्टर 4 चौक से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जाएगा।
3-सिविल अनुरक्षण सेक्टर 3 के सामने खाली मैदान पर रावण दहन देखने हेतु आए हुए वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
4-सेक्टर 4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क चौक के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
5-सेक्टर 4 चौक से शॉपिंग सेंटर सेक्टर 4 के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
6-sector-1 चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
7-स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड पीट बाजार की तरफ सड़क के दोनों और खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी।
8-सेक्टर 1 बीएचएल में रावण दहन देखने आए वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 2 के सामने /मानव संसाधन विकास केंद्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी।
9-बीएचईएल मध्य मार्ग के संपूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा।
10-जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
11-मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
12-मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर किया जाएगा।
13-चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगोड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पंतदीप पार्किंग में तथा हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जाएगा।
14-जयराम मोड़ से भीमगोड़ा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
15-पंतदीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नंबर 1 से होगी।
16-दक्ष मंदिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनंदमई पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
17-दक्ष मंदिर में रावण दहन देखने हेतु आने वाले वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होंगे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।