03 vicious prize winners were arrested absconding / wanted in many cases of theft and robbery attacked the snake charmer gang Haridwar haridwar police Slider States Under Operation Prahar Uttarakhand

Breaking News :ऑपरेशन प्रहार के तहत हरिद्वार पुलिस ने किया सपेरा गैंग पर वार,03 शातिर ईनामी आए गिरफ्त में, चोरी और लूट के कई मामलों में चल रहे थे फरार/वांछित। आखिर कैसे और कहा ,कौन – कौन ? Tap कर जाने

Spread the love

*सफलताओं की ऊंची ऊंची चोटियों पर चढ़ रही है हरिद्वार पुलिस। 

*एसएसपी की अगुवाई में बुलंदी पर लहरा रहा है हरिद्वार पुलिस का परचम। 

*ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराध की हर ईंट पर हो रहा है चौतरफा वार,अब सपेरा गैंग के 03 शातिर ईनामी आए गिरफ्त में, चोरी और लूट के कई मामलों में चल रहे थे फरार/वांछित।

 *कच्छा बनियानधारी नीटू गैंग का पर्दाफाश,लगे थे नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश में, पकड़े गए, पूछताछ में कई वारदातों का हुआ खुलासा। 

*खानाबदोश गैंग का हत्या, लूट-डकैती, चोरी जैसे संगीन वारदातों का रहा है पुराना इतिहास। *गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों पर एसएसपी हरिद्वार ने घोषित किया था कुल 25000/- का ईनाम, जिसमें दो अभियुक्तों पर 10-10 हजार व एक पर 5 हजार। 

*06 वर्ष पूर्व भी लक्सर क्षेत्रान्तर्गत लूटपाट की वारदात के दौरान गैंग ने करी थी बुजुर्गों की हत्या। *हमारा उद्देश्य हरिद्वार में भयमुक्त समाज की स्थापना करना है जिसमें हरिद्वार पुलिस दिन और रात तेजी से कम कर रही है, हमारी कोशिश है कि अपराधी अपराध छोड़ने तक कानून के साये में रहे, टीम ने अच्छे गैंग का खुलासा किया है – एसएसपी अजय सिंह

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। ऑपरेशन प्रहार के तहत हरिद्वार पुलिस ने  सपेरा गैंग पर किया जबदस्त वार, 03 शातिर ईनामी आए गिरफ्त में, चोरी और लूट के कई मामलों में  फरार/वांछित चल रहे थे ।आपको बता दे कि सफलताओं की ऊंची ऊंची चोटियों पर हरिद्वार पुलिस चढ़ रही है ,एसएसपी  की अगुवाई में बुलंदी पर हरिद्वार पुलिस का परचम लहरा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराध की हर ईंट पर हो चौतरफा वार रहा है, इतना ही नहीं  अब सपेरा गैंग के 03 शातिर ईनामी  गिरफ्त में आए है।  चोरी और लूट के कई मामलों में  फरार/वांछित चल रहे थे।  नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश में लगे थे,इस बीच  पकड़े गए, पूछताछ में उनके द्वारा कई वारदातों का  खुलासा हुआ है ,इसी के साथ  कच्छा बनियानधारी नीटू गैंग का पर्दाफाश हुआ है। यह गैंग खानाबदोश गैंग का हत्या, लूट-डकैती, चोरी जैसे संगीन वारदातों का पुराना इतिहास रहा है।  

उधर एसएसपी अजय सिंह के अनुसार गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों पर एसएसपी हरिद्वार ने  कुल 25000/- का ईनाम घोषित किया था।  जिसमें दो अभियुक्तों पर 10-10 हजार व एक पर 5 हजार इनाम घोषित था।  गैंग के द्वारा 06 वर्ष पूर्व भी लक्सर क्षेत्रान्तर्गत लूटपाट की वारदात के दौरान बुजुर्गों की हत्या की गई थी। एसएसपी का कहना है कि हमारा उद्देश्य हरिद्वार में भयमुक्त समाज की स्थापना करना है जिसमें हरिद्वार पुलिस दिन और रात तेजी से कम कर रही है, हमारी कोशिश है कि अपराधी अपराध छोड़ने तक कानून के साये में रहे, टीम ने अच्छे गैंग का खुलासा किया है। 

आपको बता दे कि कोतवाली लक्सर कर थाना खानपुर अंतर्गत घुमन्तू/खानाबदोश जीवनशैली से जुड़े अपराधी उस अक्सर विभिन्न स्थानों में रहकर चोरी/लूट/हत्या जैसी गम्भीर अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देकर उस स्थान को छोडकर अन्य किसी दूसरे स्थान पर जाकर अपना डेरा लगा लेते है ऐसे में इन्हें ढूंढ निकलना बेहद कठिन एवं पुलिस के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।कुछ ऐसी ही चुनौती का सामना लक्सर, खानपुर, मंगलौर क्षेत्र के घरो में चोरी एवं लूट करने वाले कुख्यात सपेरा गैंग को तलाशने में हरिद्वार पुलिस को भी करना पड़ा। यह पूरा गैंग और इनके रिश्तेदार ज्यादातर चोरी, लूट, हत्या व डकैती जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं, क्योंकि अपने पीछे कोई सुराग छोड़कर नहीं जाते जिस कारण इनका पकड़ना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है।इस गैंग के सदस्यों/रिश्तेदारों ने मानवता को शर्मसार करते हुए वर्ष 2017 में कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैदाबाद में लूटपाट कर एक वृद्ध व्यक्ति व वृद्धा महिला की जघन्य हत्या का अपराध भी किया था। जबकि वर्ष 2021 में थाना कनखल में जगजीतपुर क्षेत्रांतर्गत पकडे गये ईनामी अभियुक्त नीटू गैंग द्वारा लूट पाट कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी जिसमें अभियुक्त नीटू व उसके साथी को तत्समय गिरफ्तार किया गया था।  विगत कुछ समय में जनपद के देहात क्षेत्र में जगह-जगह हो रही लूट व चोरी की घटनाओं से जहां आमजनता परेशान  थी तो वहीं पुलिस पर भी इनके सफल खुलासे का काफी दबाव था।सर्विलांस एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर चिन्हित किए गए कुछ बदमाशों पर देहात क्षेत्र में चोरी व लूट के मुकदमों में लगातार फरार चलने पर एसएसपी द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया था। नीटू पर ₹ 10000, घमीर पर ₹ 10000 एवं वतन पर ₹ 5000 का इनाम घोषित किया गया था।मामलों की पेचीदगियों पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को प्राथमिकता के आधार पर पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष टीमें गठित कर जल्द पॉजिटिव रिजल्ट देने के निर्देश दिए गए थे।प्राप्त निर्देशो के अनुक्रम में सीओ लक्सर मनोज कुमार के नेतृत्व मे कोतवाली लक्सर तथा थाना खानपुर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये फरार चल रहे चोरी व लूट के अभियुक्त नीटू, घमीर व वतन को मुखबिर द्वारा जल्दी ही नई घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना पर थिथौला मंगलौर से दबोचने में सफलता हासिल की।

*ऐसे देते थे लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम

ये लोग अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर पहले गांव-गांव जाकर घरो की रैकी करते हैं। वारदात को अन्जाम देने से पहले ये लोग अपनी-अपनी बाईकों को गांव के बाहर खडा कर अपने कपडे/चप्पल जूते उतारकर नेकर व बनियान पहनकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी/लूट की घटना को अंजाम देते हैं। 

*पहले भी इन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं

अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में मार्च के महीने में लूट की घटना को अन्जाम देने का प्रयास किया गया था जिसमें गृह स्वामी एवं उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुये अभियुक्त गगन को मौके पर ही पकड कर वारदात को असफल कर दिया था जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे। इसके अलावा इस गैंगवल द्वारा गंगा विहार कालोनी, बसेडी खादर मन्दिर, सुल्तानपुर, सहित थाना खानपुर व मंगलौर क्षेत्र में कई जगहो मे चोरी/ नकबजनी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। एक माह पूर्व इसी गैंग के कुछ रिश्तेदार थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर में लूट एवं चोरी के मामलों में गिरफ्तार किये गए थे। इनकी निशांदेही पर इनके अस्थाई घर सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी से लक्सर के मुक़दमों से सम्बन्धित चोरी की एक जोडी चाँदी की पाजेब व एक जोडी सोने के कानो के टोप्स, थाना खानपुर में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित दो कान का कुण्डल, एक मंगलसूत्र तथा कोतवाली मंगलौर के मुकदमों से सम्बन्धित एक कान का कुण्डल बरामद हुआ है।

*अभियुक्तों का विवरण व घोषित ईनाम-

*1-नीटू* पुत्र कमलू उर्फ राकेश निवासी सपेरा बस्ती, घिस्सूपुरा, पथरी हरिद्वार*इनामी ₹10,000/-**2- घमीर* उर्फ घमीरा पुत्र नीटू निवासी सपेरा बस्ती, घिस्सूपुरा. पथरी, हरिद्वार*इनामी ₹10,000/-**3-वतन* पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सुपुरा थाना पथरी हरिद्वार*इनामी ₹ 5000/-

*अनावरण हुए मुकदमों का विवरण

1- मु0अ0स0 153/23 धारा 356/379 भादवि , कोतवाली लक्सर हरिद्वार।2- मु0अ0स0 197/23 धारा 380/427/295/411 भादवि, कोतवाली लक्सर हरिद्वार3- मु0अ0स0 234/23 धारा 380/457/411 भादवि, कोतवाली लक्सर हरिद्वार 4- मु0अ0स0 235/23 धारा 457/380/411/34 भादवि कोतवाली लक्सर हरिद्वार। 5- मु0अ0स0 242/23 धारा 457/394/397/34 भादवि , कोतवाली लक्सर हरिद्वार।6- मु0अ0स0 243/23  धारा 380/411/34 भादवि , कोतवाली लक्सर हरिद्वार 7- मु0अ0स0 662/23 धारा 380/411/34 भादवि , कोताली मंगलौर जनपद हरिद्वार।8- मु0अ0स0 110/23 धारा 380/411/34 भादवि, थाना खानपुर, हरिद्वार 9- मु0अ0स0 161/23 धारा 380/411/34 भादवि, थाना खानपुर, हरिद्वार 10-मु0अ0स0 172/23 धारा 380/411/34 भादवि, थाना खानपुर, हरिद्वार।

*अन्य आपराधिक इतिहास-1- मु0अ0सं0 198/21 धारा 394/302/411/457/34 भादवि थाना कनखल हरिद्वार। (नीटू गैंग से सम्बन्धित)2- मु0अ0सं0 445/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना पथरी हरिद्वार। (नीटू गैंग से सम्बन्धित)3- मु0अ0सं0 171/18 धारा 9/51/39 वन्य जीव जन्तु अधि0 पथरी हरिद्वार (नीटू गैंग से सम्बन्धित)4- मु0अ0सं0 359/19 धारा  380/411 भादवि कोतवाली मंगलोर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)5- मु0अ0स0 362/19 धारा 380/411 भादवि कोतवाली मंगलौर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित) 5- मु0अ0सं0 372/19 धारा  380/411 भादवि कोतवाली मंगलोर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)6- मु0अ0सं0  375/19 धारा  380/411 भादवि कोतवाली मंगलोर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)

*बरामदगी-1- एक जोडी चाँदी की पाजेब। 2- तीन कान के कुण्डल सोने के। 3- एक जोडी कान के टोप्स सोने के। 4- एक मंगलसूत्र चाँदी का।5-  दो आधार कार्ड वादी निरपाल व अन्य परिजन का।

*पुलिस टीम- मनोज कुमार क्षेत्राधिकारी लक्सर1 अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर2- SO खानपुर मनोहर सिंह भण्डारी3- SSI लक्सर यशबीर सिंह नेगी4- SI खेमेन्द्र गंगवार 5- SI नवीन चौहान6- SI रूकम सिंह नेगी7- HC हमीद खान8- C अजीत9- C अरविन्द रावत10- C सुखविन्द्र 11- C जयपाल सिंह12- C ध्वजबीर सिंह 13- C अरूण चौहान14- C प्रभाकर

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *